UP News : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy CM DInesh Sharma) से गुरुवार को पांच सदस्यीय अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को मुलाकात की. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. यह मुलाकात विधानभवन स्थित उप मुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष में हुई.
डिप्टी सीएम ने दी जानकारी
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ट्वीट कर बताया, अमेरिकी दूतावास से नार्थ इंडिया ऑफिस के निदेशक माइकल रोसेंथाल के नेतृत्व में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिला. उन्होंने आईटी, उद्योग, उच्च शिक्षा, साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर यूपी के साथ काम करने की उत्सुकता दिखाई.
अमेरिकी दूतावास से 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्री माइकल रोसेंथाल निदेशक,नार्थ इंडिया ऑफिस के नेतृत्व में मिला, जिसमें उन्होंने आईटी,उद्योग,उच्च शिक्षा, साइबर सुरक्षा आदि विषयों पर उत्तर प्रदेश के साथ काम करने की उत्सुकता दिखाई। pic.twitter.com/15nXPYceIl
— Dr Dinesh Sharma BJP (@drdineshbjp) August 5, 2021
अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री को नोएडा और आगरा को अमेरिका के शहरों के साथ सिस्टर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए एमओयू करने का सुझाव दिया. प्रतिनिधिमंडल ने अयोध्या, काशी, मथुरा और प्रयागराज में धार्मिक व आध्यात्मिक पर्यटन की संभावनाओं पर भी उत्सुकता दिखाई.
अमेरिकी दूतावास में उत्तर भारत कार्यालय के निदेशक माइकल रोसेंथाल की अगुवाई में आए इस प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश और अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यावसायिक संबंधों को और मजबूत करने पर विचार विमर्श किया. इस दौरान दौरान उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को यूपी में बढ़ रही ढांचागत सुविधाओं, उद्योगों के संबंध में स्पष्ट नीति, कानून-व्यवस्था, नई शिक्षा नीति, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में हो रहे कामों की जानकारी दी.
Also Read: Corona Vaccination in UP : यूपी ने कोरोना टीकाकरण में बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में लगे 26 लाख से अधिक टीके
यूपी में कोरोना काल में 17 हजार करोड़ का विदेशी निवेश
उपमुख्यमंत्री ने कहा, डाटा सेंटर के संबंध में नीति निर्धारण के बाद 13 कंपनियों ने प्रदेश में 20 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव दिए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में कोरोना काल में भी 65 हजार करोड़ का निवेश हुआ, इसमें 17 हजार करोड़ विदेशी निवेश शामिल है
अमेरिका प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश में अमेरिका के बड़े विश्वविद्यालयों के ऑफ कैंपस बनाने और यूपी के विश्वविद्यालयों व अमेरिकी विश्वविद्यालयों के साथ वर्चुअल शिक्षण कार्य शुरू करने का प्रस्ताव भी पेश किया. माइकल रोसेंथाल ने कहा कि पिछले चार वर्षों में बहुत ही सकारात्मक परिवर्तन हुआ है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री को अमेरिका आने का निमंत्रण भी दिया. साथ ही यूपी में शिक्षा, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में हुए सकारात्मक सुधारों की प्रशंसा भी की.
Also Read: UP Weather Forecast : 8 अगस्त तक यूपी में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नई शिक्षा नीति लागू करने पर दी बधाई
अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल ने नई शिक्षा नीति को संभावनाओं से युक्त बताया. उन्होंने यूपी में सबसे पहले नई शिक्षा नीति लागू होने पर बधाई भी दी. प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान अपर मुख्य सचिव सूचना प्रौद्योगिकी अरविंद कुमार और विशेष सचिव ऋषिरेंद्र कुमार व कुमार विनीत भी मौजूद थे.
Posted by : Achyut Kumar
यूपी के प्रयागराज में शादी की खुशियां मातम में बदली, फेरे से पहले ही हो गया मर्डर
झारखंड की नहर में डूबने से यूपी के दो युवकों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे नहाने
प्रयागराज ADM के सामने उनके बेटे को रौंदते हुए निकली कार,बेटे की हुई मौत
लैप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई आयोजित, विशेषज्ञों ने साझा किए अद्यतन अनुभव