CM नीतीश वैशाली में बुद्ध स्मृति स्तूप का करेंगे उद्घाटन, 15 देशों के भिक्षु आएंगे बिहार

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैशाली में नवनिर्मित बुद्ध स्मृति स्तूप का लोकार्पण करेंगे, जहां 15 देशों से बौद्ध भिक्षु और श्रद्धालु शामिल होंगे. इस आयोजन से वैशाली की ऐतिहासिक बौद्ध विरासत को नया जीवन मिलेगा और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन को भी मजबूती मिलेगी.

By Anshuman Parashar | July 28, 2025 4:42 PM
an image

CM Nitish Kumar: बिहार के ऐतिहासिक जिले वैशाली में बौद्ध धर्म की विरासत को सहेजते हुए एक भव्य ‘बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप’ का निर्माण पूरा हो चुका है. 29 जुलाई को CM नीतीश कुमार इसके लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे. इस मौके पर दुनियाभर से 15 देशों के बौद्ध भिक्षु और अनुयायी वैशाली पहुंचेंगे.

नीतीश कुमार ने बताया बिहार की पहचान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा “यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप, वैशाली का 29 जुलाई 2025 को लोकार्पण होने जा रहा है. इस लोकार्पण समारोह में दुनिया भर के करीब 15 देशों के बौद्ध धर्मावलंबी और बौद्ध भिक्षु बिहार आ रहे हैं.”

अस्थि कलश होगा आकर्षण का केंद्र

इस स्तूप के पहले तल पर भगवान बुद्ध का पावन अस्थि कलश प्रतिष्ठापित किया गया है, जो वैशाली के प्राचीन मड स्तूप से उत्खनन के दौरान प्राप्त हुआ था. इसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा प्रमाणित किया गया है. बताया जा रहा है कि ह्वेनसांग ने भी अपने यात्रा वृत्तांत में इसका उल्लेख किया था.

गुलाबी पत्थरों से बना भव्य परिसर

यह स्मारक राजस्थान से लाए गए गुलाबी पत्थरों से तैयार किया गया है और इसका डिजाइन पर्यावरण के अनुकूल रखा गया है. 72 एकड़ में फैले इस परिसर में बौद्ध दर्शन, कला, और पर्यावरण का सामंजस्य देखने को मिलेगा, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक दोनों को एक अनूठा अनुभव प्राप्त होगा.

पर्यटन और सांस्कृतिक विकास को मिलेगा बल

इस स्मृति स्तूप के उद्घाटन से वैशाली को एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन स्थल के रूप में पहचान मिलने की उम्मीद है. इससे न केवल सांस्कृतिक विरासत सशक्त होगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और पर्यटन क्षेत्र में विकास के द्वार भी खुलेंगे.

Also Read: CM नीतीश कुमार का कटिहार दौरा फिर रद्द, इस वजह से नहीं उड़ सका मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version