किसानों की बढ़ी परेशानी
जानकारी के अनुसार गनियारी टोला करीब पांच सौ से अधिक आबादी का गांव है. यहां घरों की संख्या करीब 65 है. यहां रहने वाले सभी परिवार किसान हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से किसान की सारी फसलें डूब गई हैं. पशुओं के लिए खेत में उपजे सारा चारा डूब गए हैं. पशुपालकों की परेशानी काफी बढ़ गई है.
पशुओं के साथ पलायन शुरू
किसान अपने पशु को लेकर ऊपरी इलाके की तरफ जा रहे हैं. सभी लोग अपने-अपने घरों से सारे सामानों के साथ दूसरे स्थान पर जाने को विवश हो गए हैं. बच्चों के स्कूल जाने की परेशानी बढ़ गई है. गांव के चारों ओर सिर्फ गंगा का पानी ही नजर आ रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अचानक बढ़ा जलस्तर
बता दें कि यह गांव जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर है. बिदुपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामदौली सूरदास घाट जहां तीन दिनों के अंदर अचानक से जलस्तर में वृद्धि हुई है. जिसके कारण सड़क के संपर्क में गंगा नदी पहुंच चुका है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में वाहन मालिक 3 महीने में कर लें ये काम, वरना रद्द हो जाएंगे DL और RC