सीएम चंपाई सोरेन बोले, प्राइमरी स्कूलों में जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई के लिए सूचीबद्ध करें एक्सपर्ट टीचर्स

सीएम चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शनिवार को बैठक की. इसमें प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों को सूचीबद्ध करने को कहा.

By Guru Swarup Mishra | March 9, 2024 8:31 PM
an image

रांची: सीएम चंपाई सोरेन ने रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों (प्राइमरी स्कूल) में जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई शुरू करने के लिए जल्द से जल्द एक्सपर्ट टीचर्स को सूचीबद्ध करें. झारखंड की समृद्ध जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं के संवर्धन एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों के पाठ्यक्रमों में जनजातीय भाषा की पढ़ाई शुरू करने को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि राज्य में जनजातीय भाषाओं का संवर्धन और विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है.

प्राथमिक विद्यालयों में जल्द शुरू हो जनजातीय भाषाओं की पढ़ाई
झारखंड की जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं के संवर्धन और विकास को लेकर चंपाई सोरेन सरकार प्रतिबद्ध है. सीएम चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में जनजातीय भाषा की पढ़ाई शुरू करने को लेकर अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांचवीं वर्ग के पाठ्यक्रमों में यहां की समृद्ध जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल कर इन भाषाओं की पढ़ाई जल्द शुरू की जाए.

महाशिवरात्रि पर श्री शिव बारात में बोले सीएम चंपाई सोरेन, रांची के पहाड़ी मंदिर को संरक्षित करेगी सरकार

एक्सपर्ट शिक्षकों को करें सूचीबद्ध
सीएम चंपाई सोरेन ने अधिकारियों से कहा कि झारखंड की जनजातीय भाषा एवं क्षेत्रीय भाषाओं का संवर्धन और विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है. जल्द से जल्द जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं के घंटी आधारित विशेषज्ञ शिक्षकों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाई शुरू हो सके. इस अवसर पर अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री दीपक बिरुवा, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

सीएम चंपाई सोरेन की सरायकेला को 356 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं की सौगात, बोले पढ़ाई में पैसा नहीं बनेगा बाधक
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version