CNG Price Reduce: महंगाई से बड़ी राहत, दिल्ली-NCR में ढाई रुपये सस्ती हुई सीएनजी

CNG Price Reduce: दिल्ली-NCR में सीएनजी के दाम में कमी की गई है. कल यानी गुरुवार से सीएमजी के दाम में ढाई रुपये की कमी की गई है. दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए यह किसी बड़ी राहत से कम नहीं है.

By Pritish Sahay | March 7, 2024 11:27 AM
an image

CNG Price Reduce: महंगाई से बड़ी राहत, दिल्ली-NCR में ढाई रुपये सस्ती हुई सीएनजी दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. CNG के दामों में कमी की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कल यानी 7 मार्च 2024 से दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी के दामों में ढाई रुपये की कमी आएगी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी के दामों में ढाई रुपये प्रति किलो की कमी की गई है. बढ़ी हुई महंगाई के बीच आम लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है.

सस्ती दर पर मिलेगी सीएनजी

गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र की महानगर गैस (एमजीएल) ने सीएनजी का दाम 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है. मंगलवार देर शाम जारी बयान में कंपनी ने कहा कि गैस की उत्पादन लागत में कमी के कारण कीमतों में कटौती की गई है. यह कटौती पांच मार्च की मध्यरात्रि से लागू होगी. यानी छह मार्च से दिल्ली के आमलोगों को सस्ती दर पर सीएनजी मिलेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version