हिजला मेले के दौरान मसलिया आया था आरोपी
मेरिका का आरोप है कि उसके कथित प्रेमी ने घटना को अंजाम दिया है. आरोपी सुनीराम किस्कू असम के बोंगाय जिला अंतर्गत पूतडोम गांव का रहनेवाला है. उससे करीब दो साल पहले उसकी मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. आरोपी ने शादी करने की बात कहकर उसे अपने साथ असम ले गया था. वहां जाने के बाद पता चला कि वह शादीशुदा है. इसके बाद वह वापस घर लौट गयी. पीड़िता ने बताया कि 20 दिन पहले वह गांव आया था. उसे अपने साथ चलने को कह रहा था. मना कर देने पर उसने जान से मारने की धमकी दी थी.
बासुकिनाथ : तालझारी प्रखंड के खिजुरिया गांव में जमीन विवाद सुझलाने गयी पुलिस पर पथराव, 7 घायल
पेट्रोल लेकर आया और आग लगा दी
पीड़िता के भाई गुलूच हेंब्रम ने बताया कि सुनीराम किस्कू हिजला मेला के दौरान दुमका आया था. सुनीराम के साथ उसकी दीदी का कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था. मोबाइल पर वह मां और दीदी को जान मारने की धमकी भी देता था. बीती रात को घर में उसकी दीदी और मां मिट्टी के घर में सोयी हुई थी. बोतल में पेट्रोल लाकर सुनीराम ने बिस्तर पर छिड़क कर उसमें आग लगा दी और भाग गया. दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर परिवारवाले व आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. किसी तरह आग पर काबू पाया. तब तक दोनों के शरीर के कई हिस्से झुलस गये थे. इस घटना की जानकारी रांगामटिया गांव में रहनेवाली उसकी बड़ी दीदी बहामुनी हेंब्रम को दी गयी. उसने मसानजोर थाने को सूचित किया. मसानजोर थाने की पुलिस ने सुनीराम किस्कू को हिरासत में ले लिया है.
दुमका में महिला की गला दबा कर हत्या
हिरासत में लिया गया आरोपी
प्रशिक्षु डीएसपी सह मसलिया थानेदार आकाश भारद्वाज ने बताया कि आरोपी युवक सुनीराम को मसानजोर थाने में हिरासत में रखा गया है. दुमका नगर थाने की पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया है, जिसके आधार प्राथमिकी दर्ज होगी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है.