Crime News पूर्व मेयर सह वार्ड – 22 की वर्तमान पार्षद वर्षा सिंह के घर पर बुधवार की देर रात गोलीबारी की गयी. पैदल आये दो बदमाशों ने दहशत फैलाने के नियत से दो राउंड फायरिंग की है. पुलिस ने कमरे से एक खोखा (पिलेट) भी बरामद किया गया है.
गोलीबारी की घटना के बाद से पूर्व मेयर व उनके परिवार के सदस्य सहमे हुए है. घटना को लेकर वह नगर थाने पहुंच कर मामले की लिखित शिकायत दी है. साथ ही अपनी व दोनों पुत्र की सुरक्षा की गुहार लगायी है. घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाने के दारोगा प्रवीण कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घर में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की है. इसमें दो संदिग्ध का चेहरा कैद मिला है. पुलिस उनको चिन्हित करने में जुट गयी है.
नगर थाने में दिये लिखित शिकायत में पूर्व मेयर वर्षा सिंह ने बताया है कि वह हमेशा सामाजिक कार्यों में लगी रहती है. 24 अप्रैल की रात्रि करीब 12 बजे उनके घर पर दो राउंड गोली चली है. जिसका खोखा उनके घर में वैसे ही पड़ा हुआ है. इस गोलीबारी की घटना के पीछे उनको डराने या जान से मारने की साजिश भी हो सकती है. पूर्व मेयर ने यह भी थानेदार को बताया है कि उनके घर के बाहर हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जो गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल रहते हैं.
उनका वह हमेशा से विरोध करती रही है. उनके घर के परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. जिसमें पूरी घटना कैद है. उन्होंने अपने परिवार की जान- माल की सुरक्षा करने की गुहार लगायी है. थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिली है. पुलिस को जांच करने के लिए भेजा गया है. पेन ड्राइव में सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है. आगे की छानबीन की जा रही है.
Jamshedpur News : हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग, दिल्ली जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन की हो रही तैयारी
JAMSHEDPUR: आसेका की बोर्ड ऑफ संताली एजुकेशन का रिजल्ट जारी, महिलाओं ने बाजी मारी
जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया! ACB ने फिर कसा शिकंजा
JUGSALAI TRAFFIC :चालान काटने की कही बात तो भड़का पुलिसकर्मी, की गाली-गलौज, विरोध में सड़क जाम