दिल्ली से ओडिशा जा रहा ट्रक झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटा, मच गई टमाटर की लूट

दिल्ली से ओडिशा जा रहा एक ट्रक झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. इसके बाद उस पर लदे टमाटर की लूट मच गई. पुलिस ने पहुंचकर लोगों को खदेड़ा.

By Mithilesh Jha | May 22, 2024 11:43 AM
an image

Table of Contents

दिल्ली से ओडिशा जा रहा एक ट्रक झारखंड में दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया. ट्रक के पलटते ही टमाटर की लूट मच गई. जी हां. उस ट्रक पर टमाटर लगा था और पलटने के बाद यह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिखर गया.

झारखंड के गालूडीह में कंटेनर को टक्कर मारने के बाद पलटा ट्रक

राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर ट्रक ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रक पलट गया और उस पर लदा करीब 25 टन टमाटर सड़क पर बिखर गया. इसके बाद देखते ही देखते लोगों ने टमाटर लूट लिए.

दुर्घटना की वजह से कुचलकर काफी मात्रा में टमाटर हुआ बर्बाद

दुर्घटना की वजह से काफी मात्रा में टमाटर कुलकर बर्बाद हो गया. इस दुर्घटना की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना पूर्वी सिंहभूम के गालूडीह में हुई. स्थानीय लोगों ने बताया कि गालूडीह थाना क्षेत्र के नारेगा के पास एक कंटेनर खड़ा था.

देखते ही देखते आधे से अधिक टमाटर की हो गई लूट

इसी दौरान टमाटर लदे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कंटेनर को ठोकर मार दी. कंटेनर को ठोकर मारने के बाद ट्रक पलट गया और उस पर लदे सारे टमाटर बिखर गए. देखते ही देखते आधे से अधिक टमाटर की लूट हो गई.

दुर्घटना में ट्रक चालक को लगी है हल्की चोट

दुर्घटना में ट्रक के चालक को हल्की चोट लगी है. चालक ने पूछने पर बताया कि उसने दिल्ली में टमाटर लोड किया था. उसकी डिलीवरी देने के लिए ओडिशा के भुवनेश्वर जा रहा था. इसी दौरान दुर्घटना हो गई. बाद में पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा.

इसे भी पढ़ें : सब्जी कारोबारी के चालक ने तैयार की थी शिवम बस में डकैती की योजना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version