AAP नेता गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने छोड़ा, बोले सीएम अरविंद केजरीवाल- गुजरात के लोगों की जीत

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने 3 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया है. उनकी रिहाई के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात के लोगों के भारी दबाव के चलते दिल्ली पुलिस ने गोपाल इटालिया को रिहा कर दिया है.

By Pritish Sahay | October 13, 2022 6:39 PM
an image

आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के बाद रिहा कर दिया है. दिल्ली पुलिस इटालिया से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक इटालिया से दिल्ली पुलिस उनसे वायरल वीडियो को लेकर पूछताछ की. गौरतलब है कि गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी के खिलाफ कुछ आपत्तिजन टिप्पणी कर दी थी जिसको लेकर बीजेपी में भारी आक्रोश है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट: इधर, गुजरात में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया की रिहाई के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गुजरात के लोगों के भारी दबाव के चलते दिल्ली पुलिस ने गोपाल इटालिया को रिहा कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भारी दबाव के चलते दिल्ली पुलिस को उन्हें छोड़ना पड़ा. सीएम केजरीवाल ने इसे गुजरात के लोगों की जीत बताया.

आप नेता ने बीजेपी से पूछा सवाल: गोपाल इटालिया को हिरासत में लिए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने बीजेपी से सवाल पूछा है कि बीजेपी को पाटीदार समाज के लोगों से इतनी नफरत क्यों है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात में गोपाल इटालिया की बढ़ती लोकप्रियता के कारण बीजेपी को चुनाव में हार का डर सताने लगा है. इसलिए दिल्ली में बीजेपी की पुलिस ने गोपाल इटालिया को हिरासत में ले लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि पाटीदार समाज इस अपमान का बदला जरूर लेगा.


Also Read: Jammu Kashmir: नहीं रहा आर्मी का बहादुर डॉग Zoom, दो गोली लगने के बाद भी आतंकियों से लेता रहा लोहा

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया का पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस बयान को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने पीसी कर मामले को मीडिया के सामने उठाया था. इसी दौरान दिल्ली पुलिस ने महिला आयोग के राष्ट्रीय कार्यालय के बाहर से आप नेता गोपाल इटालिया को हिरासत में ले लिया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version