Delhi Bomb Threat: दो अस्पतालों के बाद IGI एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Delhi Bomb Threat: दिल्ली के दो अस्पतालों को के साथ-साथ IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. वहीं, धमकी भरा ईमेल आने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच कर रही है.

By Pritish Sahay | May 12, 2024 6:41 PM
an image

Delhi Bomb Threat: दिल्ली को दो अस्पतालों को एक बार फिर ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद अस्पताल में पुलिस और दिल्ली फायर सर्विस के कर्मचारी पहुंच गये हैं. पूरे परिसर की तलाशी ली जा रही है. यह धमकी दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल को मिली है. इससे पहले भी दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली था. वहीं दिल्ली के दो सौ से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वहीं, दिल्ली फायर सर्विस ने कहा है कि अस्पताल के अलावा आईजीआई एयरपोर्ट को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला है.

इससे पहले चाचा नेहरू अस्पताल को मिली थी धमकी
गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को भी बम की धमकी वाला ईमेल मिला था. जिसके बाद पुलिस ने पूरे अस्पताल परिसर की जांच की थी. हालांकि जांच में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला था, जिसके बाद पुलिस ने बम की धमकी को अफवाह घोषित कर दिया था. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि एक अस्पताल कर्मी को सुबह के समय धमकी भरा ई-मेल मिला था. जिसके बाद बम निरोधक दस्ता, पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी.

स्कूलों को मिली थी उड़ाने की धमकी
इससे पहले 2 मई को दिल्ली के एक सौ से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ई-मेल में दिल्ली के मदर मैरी स्कूल, द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल, चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल, वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल, साकेत स्थित एमिटी स्कूल समेत 150 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. वहीं, धमकी मिलने के बाद स्कूलों को खाली कराकर गहन जांच की गई. लेकिन पुलिस की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस ने बम की धमकी को महज अफवाह बताया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version