Arvind Kejriwal Arrested: दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिली है. PMLA कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेजा है. गौरतलब है कि ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 28 मार्च तक की ही कस्टडी दी. राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश जस्टिस कावेरी बावेजा ने कहा कि सीएम केजरीवाल को 28 मार्च को दोपहर दो बजे फिर से अदालत में पेश किया जाएगा.
‘जेल से ही चलाऊंगा सरकार’- सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की रिमांड मिलने के बाद सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट के फैसले के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा है कि वो जेल से ही सरकार चलाएंगे. उन्होंने कहा कि वो इस्तीफा नहीं देंगे. गौरतलब है कि सीएम केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इससे पहले ईडी पर हमला करते हुए कहा था कि सीएम केजरीवाल देश के पहले सीएम हैं जिन्हे पद में रहते गिरफ्तार किया गया है.
ईडी ने केजरीवाल को शराब घोटाले का बताया मास्टर माइंड
ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला का सीएम अरविंद केजरीवाल को मास्टरमाइंड बता रही है. ईडी ने कहा है कि सीएम केजरीवाल दिल्ली सरकार के मंत्रियों और आप नेताओं के साथ मिलकर इतने बड़े घोटाले के साजिशकर्ता हैं. ईडी ने दावा किया है कि कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शराब नीति बनाई गई थी. इसके बदले सीएम केजरीवाल ने रिश्वत लिया था. प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट को बताया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीधे तौर पर उत्पाद शुल्क नीति के निर्माण में शामिल थे.
अदालत में ईडी ने क्या रखा पक्ष
अदालत में सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 2022 में AAP के गोवा चुनाव अभियान में अपराध से अर्जित आय के इस्तेमाल में सीधे तौर पर शामिल थे.
मुख्यमंत्री केजरीवाल रिश्वत की मांग कर कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए शराब नीति तैयार करने की साजिश में शामिल थे.
ईडी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों, AAP नेताओं की मिलीभगत से दिल्ली शराब घोटाले के सरगना और मुख्य षड्यंत्रकारी हैं.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का मुख्यमंत्री होने का लाभ उठाते हुए धन शोधन में आम आदमी पार्टी का सहयोग किया. AAP अपराध से अर्जित आय की प्रमुख लाभार्थी है.
सीएम केजरीवाल बने रहेंगे सीएम- आतिशी
सीएम अरविंद केजरीवा को 28 मार्च तक ईडी की कस्टडी मिलने पर आप नेता आतिशी ने कहा कि हम बहुत सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अदालत के फैसले से असहमत हैं. 2 साल की जांच के बाद भी ईडी के पास कोई सबूत नहीं है. ईडी ने अपने गवाहों को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने के लिए मजबूर किया है. हम सभी का पता लगाएंगे. उन्होंने कहा कि हम संभावित कानूनी रास्ते अख्तियार करेंगे. न्यायपालिका के सामने एक-एक कर विपक्षी दलों पर निशाना साधा जा रहा है. अरविंद केजरीवाल हमेशा दिल्ली के सीएम रहेंगे. उनके सीएम न रहने पर कोई संवैधानिक रोक नहीं है.
#WATCH | Arvind Kejriwal has been sent to ED custody till March 28 by Delhi court.
— ANI (@ANI) March 22, 2024
AAP leader Atishi says, "We, very respectfully and humbly disagree with the decision of the court. ED has no proof even after 2 years of investigation… ED forced their witnesses to give… pic.twitter.com/eYoaGCadFI
बीजेपी ने किया पलटवार
कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा कि आप और अरविंद केजरीवाल अब तक दलील दे रहे थे कि कोई सबूत नहीं है, यह फर्जी मामला है और हमारे खिलाफ कोई सबूत नहीं है. सिरसा ने कहा कि आज ईडी ने 28 पेज के सबूत पेश किए और इन सबूतों को देखने के बाद कोर्ट ने उन्हें ईडी की रिमांड में भेज दिया है. कोर्ट समझती है कि उनके सामने इतने पुख्ता सबूत हैं इसलिए उन्होंने उसे रिमांड पर भेजा है.
#WATCH | Delhi court remands CM Arvind Kejriwal on ED custody till 28 March in excise policy case.
— ANI (@ANI) March 22, 2024
BJP National Secretary Manjinder Singh Sirsa says "AAP and Arvind Kejriwal were arguing till now that there is no evidence, this is a fake case, there is no evidence against us.… pic.twitter.com/WTJNgRe3WU
पढ़ें अन्य खबरेंः
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार