नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में उभर रहे हैं केजरीवाल इसलिए घबरा रही है केंद्र सरकार, मनीष सिसोदिया ने कही यह बात

नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुरुवार को जीएनसीटीडी विधेयक (GNCTD) पर केंद्र की निंद की और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विकल्प के रूप में उभर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आप सरकार आगे की कार्रवाई के लिए मुद्दे पर कानूनी राय ले रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2021 8:24 PM
an image

नयी दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने गुरुवार को जीएनसीटीडी विधेयक (GNCTD) पर केंद्र की निंद की और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के विकल्प के रूप में उभर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आप सरकार आगे की कार्रवाई के लिए मुद्दे पर कानूनी राय ले रही है.

सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हर जगह शासन के दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है. केंद्र की भाजपा सरकार असुरक्षित महसूस कर रही है क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में उभर रहे हैं. इसलिए निर्वाचित सरकार को कमतर करने के लिए यह विधेयक लाया गया है.’

उन्होंने कहा, ‘आगे की कार्रवाई के बारे में निर्णय के लिए हम कानूनी राय ले रहे हैं.’ राज्यसभा ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक को विपक्ष के विरोध और बहिर्गमन के बीच पारित कर दिया. लोकसभा ने इसे 22 मार्च को पारित किया था. यह विधेयक निर्वाचित दिल्ली सरकार की तुलना में उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां प्रदान करता है और स्पष्ट करता है कि दिल्ली में ‘सरकार’ का मतलब ‘उपराज्यपाल’ हैं.

Also Read: दिल्ली के अस्पताल में फायरिंग, पुलिसवालों की आंखों में मिर्ची झोंक साथी को छुड़ाया

Posted by: Amlesh Nandan.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version