दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ की जनता से बेहतर शिक्षा, मुफ्त बिजली, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं और बेरोजगारों के लिए तीन हजार रुपये मासिक भत्ता देने समेत 10 वादे किए और उनकी पार्टी को राज्य में एक बार मौका देने का अनुरोध किया. रायपुर के जैनम मानस भवन में शनिवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य की जनता के लिए गारंटी कार्ड जारी किया.
दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन होंगे मुफ्त
आम आदमी पार्टी के मुखिया ने स्वास्थ्य गारंटी को लेकर कहा कि दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और अच्छे इलाज का इंतजाम किया जाएगा. दिल्ली की तरह सभी दवाइयां, टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे. दिल्ली की तरह हर गांव में और वार्ड में मोहल्ला क्लिनिक खोला जाएगा.
Also Read: मोहम्मद अकबर बने छत्तीसगढ़ चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष, कांग्रेस ने 4 समितियां बनायीं
सभी सरकारी अस्पतालों के बनायेंगे शानदार नये सरकारी अस्पताल खुलेंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सभी मौजूदा सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नये सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे, सड़क हादसों के सभी पीड़ितों का मुफ्त में इलाज की सुविधा दी जाएगी. उन्होंने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ यात्रा की गारंटी दी और कहा कि दिल्ली की तरह राज्य के सभी बुजुर्गों को उनके पसंद के किसी भी पवित्र तीर्थ स्थान पर मुक्त यात्रा करवाई जाएगी तथा वहां आना-जाना रहना, खाना सब मुफ्त होगा.
अरविंद केजरीवाल ने दी भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी
अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की भी गारंटी दी और कहा कि दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में भी भ्रष्टाचार को पूरी तरह खत्म किया जाएगा. उन्होंने शहीद सम्मान राशि की गारंटी दी और कहा कि भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान यदि सेवा के दौरान शहीद होते हैं, तो उनके परिवार को एक करोड़ रूपए की सम्मान राशि दी जाएगी.
Also Read: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले जेसीसी (जे) से निष्कासित विधायक धर्मजीत सिंह बीजेपी में शामिल
हम मर जाएंगे लेकिन जो लिखा उसे पूरा करके देंगे
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम गारंटी दे रहे हैं. गारंटी का मतलब हम मर जाएंगे लेकिन जो लिखा उसे पूरा करके देंगे. हमको देखकर अब वह भी गारंटी देते हैं, लेकिन झूठ बोलते हैं, केजरीवाल की गारंटी अलग है, बाकी पार्टियों की गारंटी अलग है. केजरीवाल ने कहा कि वह किसानों और आदिवासी समाज के लिए भी गारंटी लेकर आए हैं.
छत्तीसगढ़ में अन्य पार्टियों को भूल जाएंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आदिवासी समाज और किसानों के लिए जो गारंटी है, वह बड़ी गारंटी है. इसलिए वह दोबारा छत्तीसगढ़ आएंगे और इस संबंध में जानकारी देंगे. उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता से अनुरोध किया और कहा कि आपलोगों से गुजारिश है, हमें राजनीति करने नहीं आती, हमें काम करना आता है. एक बार राजनीति छोड़कर काम करवाने के लिए वोट देकर देखें. छत्तीसगढ़ में अन्य पार्टियों को भूल जाएंगे.
Also Read: भूपेश बघेल के पास अलादीन का चिराग है, जो मांगोगे वो मिलेगा, छत्तीसगढ़ में बोले मल्लिकार्जुन खरगे
छत्तीसगढ़ इलेक्शन 2023 कब है
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव होने हैं. विधानसभा का कार्यकाल 11 दिसंबर तक है. इसका मतलब यह है कि 11 दिसंबर तक नयी विधानसभा का गठन हो जाना चाहिए. इससे स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा के चुनाव करा लिये जायेंगे. छत्तीसगढ़ विधानसभा में 90 सीटें हैं, जिनके लिए चुनाव कराये जाते हैं.