क्या है अटल कैंटीन स्कीम?
दिल्ली सरकार की अटल कैंटीन योजना तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन और कर्नाटक की इंदिरा कैंटीन के मॉडल पर आधारित है. इस योजना के तहत, दिल्ली के 100 अलग-अलग इलाकों में, जहां झुग्गी-झोपड़ी स्थित हैं, एक-एक कैंटीन खोला जाएगा. इन कैंटीनों से झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोग महज 5 रुपये में गरम और ताजा खाना प्राप्त कर सकेंगे. यह योजना खासतौर पर गरीब और जरूरतमंद लोगों को किफायती दरों पर पोषक आहार उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है.
दिल्ली बजट में की गई प्रमुख घोषणाएं
दिल्ली के वित्त मंत्री रेखा गुप्ता ने 2025-26 के बजट में कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं. इनमें यमुना नदी की सफाई, प्रदूषण नियंत्रण, महिलाओं का आर्थिक सशक्तीकरण, बुनियादी ढांचा विकास, पानी की आपूर्ति और कनेक्टिविटी जैसे मुद्दे शामिल हैं. यमुना नदी के पुनरुद्धार के लिए ‘साबरमती रिवर फ्रंट’ प्रोजेक्ट से प्रेरित होकर विशेष योजनाएं बनाई गई हैं. साथ ही, प्रदूषण नियंत्रण और शहर की जीवनशैली में सुधार के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान रखे गए हैं.
यह भी पढ़ें.. पैसा देने में भारत से आगे निकला कंगाल पाकिस्तान, खबर जानकार रह जाएंगे हैरान
यह भी पढ़ें.. बाइक पर अंतिम बार दिखा सौरभ, मुस्कान के लिए लाया था खाना, वीडियो आया सामने
यह भी पढ़ें.. मुस्कान की ऐसी तड़प… जेलर के सामने रख दी ये मांग, जानकार सन्न रह जाएंगे आप