आतिशी होंगी दिल्ली में विपक्ष की नेता, AAP ने किया ऐलान

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी ने पूर्व सीएम आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना है.

By Ayush Raj Dwivedi | February 23, 2025 7:19 PM
an image

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी ने आतिशी को दिल्ली विधानसभा का नया नेता विपक्ष चुना है. रविवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक दल की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. जिसमें पार्टी के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल थे. इस बैठक में पार्टी के सभी विधायक मौजूद थे और सभी ने एकमत से आतिशी को विपक्ष का नेता चुना है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करके साझा की जानकारी(Aam Aadmi Party)

आतिशी के नेता विपक्ष बनने के बाद गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी और कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को विपक्ष की जिम्मेदारी दी है। उन्होंने बताया कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए कामों की रक्षा करना है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी द्वारा किए गए वादों को पूरा करवाना भी उनके नेता प्रतिपक्ष की दोहरी जिम्मेदारी होगी.

आतिशी ने बीजेपी पर बोला हमला

मैं, AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी और सभी विधायकों का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मुझे नेता प्रतिपक्ष बनाया है. BJP ने जो भी वादे किए, विपक्ष के नाते हम उन सभी वादों को पूरा करवाने की जिम्मेदारी निभायेंगे. महिलाओं से वादा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो पहली कैबिनेट मीटिंग में ही उन्हें ₹2,500/महीने देने की गारंटी दी थी, वो हम उन्हें दिलवा कर रहेंगे.CAG रिपोर्ट के बारे में बात करते हुए आतिशी ने कहा कि जो रिपोर्ट चर्चा में है, वह उन्होंने ही स्पीकर साहब को चुनाव से पहले भेजी थी, और यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि इस रिपोर्ट को उन्होंने पेश किया है.

24 फरवरी से चलेगा दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र

दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र 24-27 फरवरी तक चलेगा. इस दौरान विधायकों को शपथ दिलाया जायेगा और अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर विजेंद्र गुप्ता और उपाध्यक्ष के तौर पर मोहन सिंह बिष्ट को नामित किया है. संख्या बल के हिसाब से भाजपा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बनना तय है. इस सत्र के दौरान भाजपा सरकार अपने पांच साल का एजेंडा पेश करेगी. इसमें यमुना सफाई, प्रदूषण से निपटने और महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा प्रमुख है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version