Ballimaran Assembly Election Result 2025: बल्लीमारान सीट से आप के इमरान हुसैन को मिली जीत, 29823 वोटों से रहे आगे

Ballimaran Assembly Election Result 2025: बल्लीमारान सीट से आदमी पार्टी के इमरान हुसैन 57004 वोटों से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कमल बागरी को 29823 वोटों से हराया.

By ArbindKumar Mishra | February 8, 2025 12:56 PM
an image

Ballimaran Assembly Election Result 2025: बल्लीमारान सीट से आदमी पार्टी के इमरान हुसैन 57004 वोटों से जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी कमल बागरी को 29823 वोटों से हराया.

उम्मीदवारपार्टीवोट
इमरान हुसैनAAP57004
कमल बागरीBJP27181 
हारून यूसुफकांग्रेस13059
सोनूबहुजन समाज पार्टी190 
अबरारआम आदमी परिवर्तन पार्टी224
एमडी हारूनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी38
बाबू लालनिर्दलीय 131
मोहम्मद शादाबनिर्दलीय 72
हंसानिर्दलीय 77

बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र का इतिहास

बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस का कब्जा रहा थी. 1993 से लेकर 2013 तक कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ लगातार जीत दर्ज करने रहे और पांच बार विधायक रहे. हालांकि उसके बाद आम आदमी पार्टी ने यहां अपना कब्जा जमाया और पिछले दो चुनाव में जीत दर्ज की. 2015 और 2020 में यहां से आम आदमी पार्टी के इमरान हुसैन ने जीत दर्ज की. मौजूदा समय में इमरान हुसैन ही यहां से विधायक हैं. आप ने इस बार के चुनाव में भी इमरान हुसैन को ही अपना उम्मीदवार बनाया है.

2025 चुनाव में कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

2025 के विधानसभा चुनाव में बल्लीमारान निर्वाचन क्षेत्र से कुल 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
आम आदमी पार्टी – इमरान हुसैन
बीजेपी – कमल बागरी
बहुजन समाज पार्टी – सोनू
कांग्रेस – हारून यूसुफ
आम आदमी परिवर्तन पार्टी – अबरार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी – एमडी हारून
स्वतंत्र – बाबू लाल, मोहम्मद शादाब और हंसा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version