पंजाब के मलेरकोटला जिले में कुरान की बेदअबी का मामला सामना आया था. इसके बाद मलेकरकोटला में भीड़ ने अकाली विधायक के आवास पर हमला कर दिया था. पुलिस ने मामले की जांच के दौरान मुख्य साजिशकर्ता विजय को गिरफ्तार किया और उसने पुलिस को बताया कि आप विधायक नरेश यादव के कहने पर कुरान की बेदअबी की गयी थी. मार्च 2021 में एक निचली अदालत ने नरेश यादव को बरी कर दिया था. लेकिन शिकायतकर्ता मोहम्मद अशरफ ने इसके खिलाफ जिला अदालत में अपील की और अदालत ने नरेश यादव को दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनायी.
गौरतलब है कि नरेश यादव पिछला दो चुनाव महरौली से जीत रहे हैं और पार्टी ने तीसरी बार मैदान में उतारा. लेकिन मुस्लिम वोट छिटकने के डर से उन्हें उम्मीदवारी छोड़नी पड़ी.
AAP पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी में नरेश यादव ने लिखा- आम आदमी पार्टी का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुआ था. अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार के मुक्त करने के लिए हुआ था, लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि भ्रष्टाचार आम आदमी पार्टी बिल्कुल भी कम नहीं कर पाई बल्कि आम आदमी पार्टी ही भ्रष्टाचार के दलदल में लिप्त हो चुकी है
यह भी पढ़ें.. Success Story: एक पत्रकार कैसे बना दिल्ली के शिक्षा मॉडल का चेहरा, पढ़ें डिटेल में