1. केजरीवाल के खिलाफ चार एफआईआर दर्ज हैं, जिनकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है.
2. उनके पास तीन जगहों पर वोटर आईडी है.
3. उन्होंने अपनी आय के सही आंकड़े नहीं बताए हैं.
4. जिस नंबर से उन्होंने नामांकन किया है, वह नंबर मौजूद नहीं है.
इसे भी पढ़ें: कितने संपत्ति के मालिक हैं अवध ओझा?
यह आपत्ति बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के प्रतिनिधि संकेत गुप्ता ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दर्ज कराई है. उनका दावा है कि केजरीवाल ने जानबूझकर गलत जानकारी दी है ताकि मतदाताओं को भ्रमित किया जा सके. बीजेपी ने केजरीवाल की आय के आंकड़ों पर भी सवाल उठाए हैं, जो उनकी दी गई जानकारी के अनुसार काफी कम हैं.
अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से नामांकन किया है, जहां वे पहले तीन बार जीत चुके हैं. इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है. यह सीट हाई प्रोफाइल मानी जा रही है. दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. चुनाव में मुख्य मुकाबला AAP, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी ने मांग की है कि इन आपत्तियों के आधार पर केजरीवाल का नामांकन खारिज किया जाए.
इसे भी पढ़ें: क्या अरविंद केजरीवाल से कम है मनीष सिसोदिया की संपत्ति?