एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा बिधूड़ी की जगह किसी महिला उम्मीदवार को टिकट देने पर विचार कर रही है. इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि बिधूड़ी के बयान के बाद पार्टी ने दो बैठकें की हैं, जिनमें उन्हें किसी अन्य सीट पर भेजने या टिकट रद्द करने की संभावनाओं पर चर्चा हुई है. बिधूड़ी, जो दक्षिणी दिल्ली से दो बार सांसद और तीन बार विधायक रह चुके हैं, गुर्जर समुदाय के एक प्रमुख नेता हैं.
इसे भी पढ़ें: क्या कनाडा बनेगा अमेरिका का 51वां राज्य? जस्टिन ट्रूडो ने दिया साफ जवाब
भाजपा के सूत्रों का कहना है कि न केवल आतिशी, बल्कि प्रियंका गांधी पर दिए बयान के कारण भी बिधूड़ी को पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से डांट सुननी पड़ी है. कुछ अन्य सूत्रों ने कहा कि पार्टी अब बिधूड़ी की जगह महिला उम्मीदवारों के नामों पर विचार कर रही है. हालांकि, यह विचार-विमर्श अभी प्रारंभिक चरण में है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने भी बिधूड़ी के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए राजनीतिक दलों को महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों से बचने की सलाह दी है. बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर दिए बयान पर खेद जताया, लेकिन आतिशी के खिलाफ उनकी टिप्पणी को लेकर आप ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. आतिशी इस पर भावुक हो गईं और प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़ीं. आप का कहना है कि बिधूड़ी ने केवल आतिशी ही नहीं, बल्कि दिल्ली की महिलाओं का भी अपमान किया है, जिसका जवाब जनता चुनाव में देगी. भाजपा, आप की सरकार को खराब सड़कों, गंदे पानी और सीवर की समस्याओं पर घेर रही है, लेकिन बिधूड़ी के विवादास्पद बयान ने आप को आक्रामक होने का अवसर दे दिया है.
इसे भी पढ़ें: समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल, जानें पूरा मामला