BJP Manifesto 2nd Phase: भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया है, जिसमें पार्टी ने युवाओं और असंगठित क्षेत्र के कामकाजी लोगों के लिए कई प्रमुख घोषणाएं की हैं. इस दौरान पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनती है, तो दिल्ली के सरकारी संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
LIVE: Shri @ianuragthakur launches BJP's Sankalp Patra Part – II for Delhi Assembly polls in New Delhi. https://t.co/nyq0jRBfcg
— BJP (@BJP4India) January 21, 2025
अनुराग ठाकुर ने संकल्प पत्र के तहत यह भी घोषणा की कि दिल्ली के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15 हजार रुपए की मदद दी जाएगी. इसके अलावा, अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टायपेंड योजना की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत हर माह 1000 रुपए का स्टायपेंड दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा के शासन में पिछले पांच सालों में सिर्फ 5 एससी छात्रों को छात्रवृत्ति दी गई थी, जबकि मोदी सरकार ने 34.5 लाख अनुसूचित जाति के छात्रों को सहायता दी है.
पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने दलालों को खत्म कर दिया है।
— BJP (@BJP4India) January 21, 2025
और DBT के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया।
भ्रष्टाचार के प्रति मोदी सरकार की नीति जीरो टॉलरेंस की है।
– श्री @ianuragthakur#भाजपा_के_संकल्प pic.twitter.com/YG2t5qYXSo
भाजपा ने ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों के लिए भी बड़ा वादा किया है. ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर एक ऑटो टैक्सी वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा, जो ड्राइवरों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा प्रदान करेगा. इसके अलावा, इन ड्राइवरों के बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जाएगी. वहीं, घरेलू सहायकों के लिए एक वेलफेयर बोर्ड बनाने का भी ऐलान किया गया, जिसके तहत माली, सफाईकर्मी या खाना बनाने वाले घरों में काम करने वाले लोगों को 10 लाख रुपए का जीवन बीमा और 5 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा, साथ ही उनके बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: ट्रंप का ऐतिहासिक कदम, थर्ड जेंडर अमान्य, WHO से बाहर, पेरिस समझौते से अलग
भाजपा ने रेहड़ी पटरी वालों के लिए भी राहत की घोषणा की है. पार्टी ने कहा कि दिल्ली में चार लाख रेहड़ी पटरी वालों को बिना गिरवी रखे लोन प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा, भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) के शासनकाल के दौरान हुए घोटालों की जांच के लिए एसआईटी गठित करने का वादा किया है. ठाकुर ने आरोप लगाया कि आप सरकार ने कोविड महामारी के दौरान शराब कारोबारियों को सैकड़ों करोड़ का माफ किया और 2026 करोड़ रुपए का घोटाला किया.
भाजपा ने महिलाओं के लिए भी कई वादे किए हैं. संकल्प पत्र के पहले हिस्से में पार्टी ने कहा था कि अगर उसकी सरकार बनती है, तो दिल्ली की हर महिला को मासिक 2500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी, साथ ही गरीब महिलाओं को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, झुग्गी-झोपड़ी के पास अटल कैंटीन खोले जाएंगे, जहां 5 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा. इस योजना के अलावा, पेंशन में वृद्धि और दिल्ली में केंद्र सरकार की अयुष्मान योजना लागू करने का वादा भी किया गया था.
इस तरह, भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के जरिए विभिन्न वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गरियाबंद में 14 नक्सली मुठभेड़ में ढेर
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार