BJP Second List: बीजेपी ने 4 बार के विधायक का टिकट काटा, 5 महिलाओं को मैदान में उतारा, देखें दूसरी सूची
BJP Second List: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. जिसमें एक मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया है. जबकि 5 महिलाओं को मैदान में उतारा है.
By ArbindKumar Mishra | January 11, 2025 10:18 PM
BJP Second List: बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. जिसमें एक मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए नेता को मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को इस बार टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह पूर्व आप नेता और फायरब्रांड नेता कपिल मिश्रा को मैदान में उतारा है. मोहन बिष्ट करावल नगर से लगातार चार बार जीत दर्ज कर चुके हैं. हालांकि 2015 में उन्हें कपील मिश्रा से ही हार का सामना करना पड़ा था. बिष्ट यहां से सबसे पहले 1998 में जीत दर्ज की थी. उसके बाद 2003, 2008, 2013 और 2020 में जीत दर्ज की.
बीजेपी ने एक और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को दिया टिकट
बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में एक और पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को टिकट दिया है. पहली सूची में बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है. अब दूसरी सूची में पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मैदान में उतारा है. हरीश खुराना को बीजेपी ने मोती नगर विधानसभा सीट से टिकट दिया है.
बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में 5 महिलाओं को भी टिकट दिया है. जिसमें मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, मादीपुर विधानसभा सीट से उर्मिला कैलाश गंगवाल, तिलक नगर से श्वेता सैनी, नजफगढ़ से नीलम पहलवान और कोंडली विधानसभा सीट से प्रियंका गौतम को मैदान में उतारा है.