‘विधायक का बेटा हूं चालान कैसे काट दोगे’ MLA के बेटे की रंगदारी, देखें Video
MLA Amanatullah Khan Son: ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे का एक वीडियो खूब वायरल है.
By Ayush Raj Dwivedi | January 24, 2025 7:55 PM
MLA Amanatullah Khan Son:राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की एक वीडियो खूब वायरल है. दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे की बुलेट बाइक जब्त कर ली है. पुलिस ने विधायक के बेटे को रॉन्ग साइड बाइक चलाते हुए पकड़ा. पूरी घटना जामिया नगर इलाके की बताई जा रही है. जहां पुलिस गणतंत्र दिवस के मद्देनजर इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. पुलिस के अनुसार, बुलेट बाइक पर सवार दो लड़के रॉन्ग साइड से आ रहे थे. बाइक पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था, जिससे काफी तेज आवाज निकल रही थी.
देखें वायरल Video
Presenting to you, Anas, son of Amantullah Khan, sitting MLA from Okhla. He argues with the door after a traffic offence and says his father is an MLA and can’t be booked! Classic ‘ tu jaanta hai mera baap kaun hai’ Delhi syndrome#AAP#noise#pollution#Election2025pic.twitter.com/E6Ae7rnPiI
दिल्ली पुलिस के अनुसार, जब उनसे नाम पूछा गया तो वे अपना बिना नाम-पता बताए फरार हो गया. इसके बाद एएसआई उनकी बुलेट थाने उठा ले आई . पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है. वहीं बाइक को कई अधिनियमों के तहत जब्त कर लिया गया है. खुद को आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताने वाले युवक पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने, मॉडिफाई साइलेंसर का इस्तेमाल करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने के आरोप में 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब अमानतुल्लाह खान के बेटे का नाम किसी विवाद में आया है. इससे पहले भी अनस पर नोएडा के एक पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट का मामला दर्ज किया गया था. उस मामले में अनस पर गंभीर आरोप लगे थे, और घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. नोएडा पुलिस ने उस मामले में अमानतुल्लाह खान को भी आरोपी बनाया था. मारपीट के इस केस में अनस कई दिनों तक फरार रहा था. पुलिस ने इस ताजा मामले में स्पष्ट किया है कि कानून का पालन हर किसी पर समान रूप से लागू होगा, चाहे वह किसी राजनीतिक व्यक्ति का रिश्तेदार ही क्यों न हो.