पूरे देश में कोरोना तेज रफ्तार से बढ़ रहा है. दिल्ली में भी कोरोना के आंकड़े जारी रहे है. इसी को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक पीसी की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के सीएम ने कहा कि, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की रफ्तार कम हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते एक दो दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है.
दिल्ली में कोरोना वायरस और इसके वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, पूरे देश का साथ साथ दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. लेकिन बीते दो-तीन दिनों से दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है. उन्होंने कहा कि 1500 से 2000 बेड भरे हैं. बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.
योग की क्लास: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से पीड़ित होकर जो लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उन लोगों के लिए दिल्ली सरकार ऑनलाइन योगा क्लास शुरू कर रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, वो घर बैठे हमारे इंस्ट्रक्टर के साथ योग कर पाएंगे. केजरीवाल ने कहा कि इंस्ट्रक्टर की बहुत बड़ी टीम तैयार की गई है.
गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए डीडीएसए ने सभी निजी दफ्तरों में काम करने वाले लोगों के लिए वर्क फ्रॉम होम का निर्देश दिया है. कोरोना को देखते हुए सभी निजी ऑफिस बंद कर दिए गए हैं. कोरोना काल में अब सारे काम घरों से ही किए जाएंगे. डीडीएमए ने नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है.
Also Read: Coronavirus Update: भारत में कोरोना का बढ़ा खतरा, एक हफ्ते में 9 गुना बढ़ गई एक्टिव मरीजों की संख्या
अपनी पीसी में सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर कुछ भी नहीं कहा. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना को देखते हुए पहले ही वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. मॉल रेस्टोरेंट बंद हैं. कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. वहीं, इससे पहले के बयानों में दिल्ली सरकार ने कहा था कि अभी लॉकडाउन लगाने में विचार नहीं किया गया है.
Also Read: Coronavirus in Delhi: दिल्ली में फिर लौटा वर्क फ्रॉम होम कल्चर, सभी प्राइवेट ऑफिस बंद, लगेगा लॉकडाउन!
Posted by: Pritish Sahay