बापू और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती में नहीं पहुंचे सीएम केजरीवाल, LG ने लिखी चिट्ठी, AAP ने किया पलटवार

2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर कार्यक्रम नहीं में सीएम केजरीवाल के नहीं पहुंचने पर दिल्ली के एलजी ने पत्र लिखा है उससे आम आदमी पार्टी की त्योरियां चढ़ गई है.

By Pritish Sahay | October 3, 2022 9:06 PM
an image

Delhi News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. दिल्ली के उपराज्यपाल विजय कुमार सक्सेना ने इसको लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. पत्र में उपराज्यपाल ने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का मुद्दा उठाया है.

उपराज्यपाल ने उठाए थे सवाल: दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जो पत्र लिखा था उसमें उन्होंने सीएम केजरीवाल पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने को लेकर सवाल उठाए गये थे. एलजी ने कहा कि कार्यक्रम में प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ.

आदमी आदमी पार्टी ने दी प्रतिक्रिया: 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर कार्यक्रम नहीं में सीएम केजरीवाल के नहीं पहुंचने पर दिल्ली के एलजी ने पत्र लिखा है उससे आम आदमी पार्टी की त्योरियां चढ़ गई है. AAP ने आरोप लगाते हुए कहा का बीजेपी के इशारे पर एलजी काम कर रहे हैं.

आप ने दिया ये जवाब: एलजी के पत्र के जवाब में आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि बापू और लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के मौके पर सीएम केजरीवाल दिल्ली में नहीं थे वो गुजरात के दौरे पर है इसलिए नहीं आ पाये. आप ने ये भी कहा कि इससे पहले हमेशा सीएम केजरीवाल महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर उपस्थित रहे है.

Also Read: Bharat Jodo Yatra में शामिल होने सोनिया गांधी पहुंची मैसूर, 6 अक्टूबर को बनेंगी अभियान का हिस्सा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version