कोरोना के बीच राहत की खबर, दिल्ली में आधी हुई बिजली की मांग

डिस्कॉम और बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक देशव्यापी लॉकडाउन के बाद दिल्ली में अधिकतम बिजली मांग में 49 प्रतिशत तक कमी आयी है. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान वाणिज्यिक और औद्योगिक गतिविधियां धीमी पड़ने के चलते ये कमी हुई.

By AvinishKumar Mishra | April 24, 2020 2:28 PM
feature

नयी दिल्ली : डिस्कॉम और बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक देशव्यापी लॉकडाउन के बाद दिल्ली में अधिकतम बिजली मांग में 49 प्रतिशत तक कमी आयी है. कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान वाणिज्यिक और औद्योगिक गतिविधियां धीमी पड़ने के चलते ये कमी हुई.

Also Read: अर्णब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सोनिया के खिलाफ टिप्पणी पर देशभर में हुए थे FIR

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट की मानें तो आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिन के दौरान बिजली की मांग में 40-50 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि रात के दौरान बिजली की मांग लगभग 20-30 प्रतिशत घटी है. अधिकारियों ने बताया कि दिन की बिजली मांग में कमी की मुख्य वजह लॉकडाउन के दौरान वाणिज्यिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों का बंद होना है.

Also Read: Covid-19 : दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी से दिखी उम्मीद की किरण, दो गंभीर मरीजों के स्वास्थ्य में हुआ सुधार

इस खंड में बिजली की मांग लगभग 70-90 प्रतिशत घट गई है. अधिकारियों ने कहा कि अधिकतम बिजली की मांग के मुकाबले 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद दिल्ली में बिजली की मांग 49 फीसदी तक कम हुई है.

टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के एक प्रवक्ता ने कहा कि अधिकतम मांग में कमी की मुख्य वजह लॉकडाउन के दौरान औद्योगिक और वाणिज्यिक गतिविधियों में कमी है. हालांकि, लॉकडाउन के दौरान घरेलू लोड का कोई असर नहीं हुआ.

Also Read: Coronavirus: पिज्जा बॉय के कारण खतरे में 72 परिवार, सभी को रखा गया होम क्वारेंटाइन पर

डिस्कॉम के एक अधिकारी ने बताया कि लोग अपने घरों में हैं और बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए दिल्ली के घरेलू लोड पर कोई असर नहीं है. उन्होंने कहा कि वास्तव में इस श्रेणी में थोड़ी वृद्धि हुई है.

Also Read: CBSE Board exam Date 2020: सभी विषयों की नहीं होगी परीक्षा, बोर्ड एग्जाम को लेकर सीबीएसई की ये है तैयारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version