देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले जिस गति से बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए केजरीवाल सरकार ने अपने एक फैसले में बदलाव किया है. दिल्ली सरकार के नये आदेश के मुताबिक, दिल्ली के बाहर से आने वाले घरेलू यात्रियों को सात दिन होम कोरेंटिन रहना होगा. यह आदेश सभी घरेलू हवाई जहाज, रेल, बस से यात्रा करने वाले लोगों पर लागू होगा.
इलाके के डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले यात्री 7 दिन होम कोरेंटिन में रहें. इससे पहले दिल्ली सरकार ने ऐसे यात्रियों के लिए सिर्फ सलाह दी थी कि दिल्ली आने पर यात्री अगले 14 दिन खुद को मॉनिटर करेंगे और अगर कुछ लक्षण आते हैं तो वह डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर या नेशनल कॉल सेंटर पर फोन करके सूचित करेंगे.
All asymptomatic passengers who enter in Delhi shall home quarantine themselves for 7 days: Delhi Disaster Management Authority #COVID19 pic.twitter.com/2OJ9xNnqaj
— ANI (@ANI) June 3, 2020
दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एयरपोर्ट, रेलवे और परिवहन विभाग यात्रियों का विवरण रोजाना राजस्व विभाग के प्रधान सचिव तथा दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथोरिटी के चेयरमैन को देंगे. इस आदेश में कहा गया है कि बिना लक्षण वाले यात्रियों को दिल्ली आने पर 14 दिन के बजाय सात दिन के लिए होम कोरेंटिन में रहना होगा.
दिल्ली में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे
सरकार ने कहा है कि इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले 23 हजार से ज्यादा हो गये हैं. अब तक दिल्ली में कोविड 19 संक्रमण के चलते 606 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह से हर दिन एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा 1298 मामले आए थे, लेकिन बुधवार को एक दिन में 1513 नए मामलों के साथ ही सारा रिकॉर्ड टूट गया. 24 घंटे में यह अबतक का सबसे ज्यादा है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 13497 एक्टिव केस हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं ज्यादातर कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं. अभी तक इलाज के बाद ठीक हुए मरीजों की संख्या 9542 है. इसमें से 299 लोग बीते 24 घंटे में ठीक हुए हैं.
Posted By: Utpal kant
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार