Delhi: तेज रफ्तार कार ने तीन बच्चों को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर, तीनों अस्पताल में भर्ती, देखें Video

Delhi: जानकारी हो कि घटना के बाद आसपास मौजूद लोग वहां जमा हो गए और तुरंत पीसीआर को कॉल किया. पीसीआर कॉल मिलने के बाद तुरंत एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. घायल बच्चों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि 10 और 4 साल के दो बच्चे खतरे से बाहर हैं.

By Aditya kumar | December 18, 2022 5:30 PM
an image

Car Crushes Three Child On Footpath: उत्तरी दिल्ली के रूप नगर में रविवार को एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीन बच्चे घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बच्चे फुटपाथ पर खड़े थे, तभी कार ने टक्कर मार दी. पुलिसिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह करीब नौ बजे की है. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर निवासी गजेंद्र (30) अपनी ब्रेजा कार चला रहा था. जब वह लीलावती स्कूल के पास पहुंचा तो वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और फुटपाथ पर खड़े तीन बच्चों को टक्कर मार दी.

पीसीआर कॉल मिलने के बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची, दो को केवल मामूली चोट

जानकारी हो कि घटना के बाद आसपास मौजूद लोग वहां जमा हो गए और तुरंत पीसीआर को कॉल किया. पीसीआर कॉल मिलने के बाद तुरंत एक टीम को घटनास्थल पर भेजा गया. घायल बच्चों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि 10 और 4 साल के दो बच्चे खतरे से बाहर हैं. वहीं तीसरा बच्चा, जिसकी उम्र छह साल है, को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया.

कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने कार सीज कर लिया

इस मामले पर पुलिस ने भी अपनी ओर से कार्रवाई की है. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279, 337 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही कार को पुलिस के द्वारा सीज कर लिया गया है. मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने कहा है कि उन्होंने कार चालक गजेन्द्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version