Delhi: आम आदमी पार्टी की बढ़ी मुश्किलें, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और CCTV फुटेज वायरल

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. दरअसल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और सीसीटीवी फुटेज वीडियो सामने आया है. वीडियो में तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को भी सत्येंद्र जैन के साथ बातचीत करते देखा गया.

By Piyush Pandey | November 26, 2022 11:18 AM
an image

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सत्येंद्र जैन का एक और सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया है. वीडियो में तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार को सत्येंद्र जैन के साथ बातचीत करते देखा जा रहा है. बता दें कि अजीत कुमार को इस महीने की शुरुआत में निलंबित किया गया है.

वीडियो वायरल होते ही भाजपा का हमला तेज

सत्येंद्र जैन का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही भाजपा ने फिर हमला तेज कर दिया है. दिल्ली भाजपा इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता वीडियो ट्वीट करते हुए बताया कि जेल में सारे शाही ठाठ पूरे हो रहे हैं. मसाज के बाद खुराक सब मिल रहा है. जेल के अपराधी को दामाद की तरह पूरी खातिरदारी दे रही है आम आदमी पार्टी. इसके अलावा भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने सत्येंद्र जैन के सीसीटीवी फुटेज वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा, अब इसको पद का दुरूपयोग नहीं कहें तो क्या कहें अरविंद केजरीवाल जी? तिहाड़ जेल का सुप्रीटेंडेंट दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचारी मंत्री को बैरक में जाकर रिपोर्ट कर रहा है.

जैन के बचाव में उतरे मनीष सिसोदिया

इससे पहले भी सत्येंद्र जैन का सीसीटीवी वीडियो सामने आ चुका है. वीडियो में सत्येेंद्र जैन जेले के बाहर का खाना और ड्राई फ्रूटस खाते देखे गए थे. इसके अलावा एक दूसरे वीडियो में जैन मसाज करते दिखे थे. बताते चले कि वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बचाव में बयान दिया था और बताया था कि जैन बिमार है. इसलिए उनकी मसाज की जा रही थी. साथ ही चिकित्सकों ने उन्हें सिजियोथेरेपी की सलाह दी है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं जैन

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पिछले 5 महीने से तिहाड़ जेल में बंद है. वीडियो वायरल होने से पहले भी भाजपा जैन को लेकर दिल्ली सरकार को घेरती रही है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद आप की काफी किरकिरी हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version