Delhi Assembly Session: AAP सरकार ने एक दिन का विशेष सत्र बुलाया, LG ने उठाया सवाल, जानिए पूरा मामला

Delhi Assembly Session: दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच फिर से टकराव की स्थिति बन गई है. दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को एक दिन के लिए दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया है.

By Samir Kumar | April 16, 2023 7:15 PM
an image

Delhi Assembly Session: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की टीम रविवार को लंबी पूछताछ कर रही है. इस बीच, दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच फिर से टकराव की स्थिति बन गई है. दरअसल, आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को एक दिन के लिए दिल्ली विधानसभा का सत्र बुलाया है. इस पर एलजी कार्यालय की ओर से एतराज जताया गया है.

एलजी ने विशेष सत्र बुलाए जाने पर उठाए सवाल

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को कहा कि दिल्ली कैबिनेट ने बिना किसी विधायी कार्य के विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र की सिफारिश की है. उन्होंने कहा कि एक दिवसीय सत्र बुलाने की कैबिनेट की सिफारिश उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना की गई है. बड़ी बात यह है कि अरविंद केजरीवाल को मिले सीबीआई नोटिस सहित अन्य विषयों पर चर्चा करने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है.

विशेष सत्र में सीएम केजरीवाल रखेंगे अपनी बात

विधानसभा के इस विशेष सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी बात रखेंगे. साथ ही आम आदमी पार्टी के विधायक भी सीबीआई नोटिस मामले में अपनी बात रखेंगे. इसके अलावा, दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी बिजली पर मिल रहे सब्सिडी को लेकर चर्चा करा सकती हैं. AAP सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी के इशारे पर दिल्ली सरकार को परेशान करने का काम किया जा रहा है. पहले केंद्र सरकार ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल भेजा गया और अब अगला निशाना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर है. बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा होगी कि कैसे केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को परेशान करने के लिए एजेंसियों का सहारा ले रही है.

केजरीवाल की गिरफ्तारी संभव: AAP

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीबीआई आज अपनी पूछताछ कर रही है. यह पुछताछ शराब घोटाले को लेकर हो रही है. इसी आबकारी नीति घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहले गिरफ्तार भी हो चुका हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने अब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार की भी आशंका जताई है. इसी के साथ, गोपाल राय ने पार्टी कार्यालय में आपातकालीन बैठक भी बुलाई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version