Delhi Assembly Election 2025: अजित पवार की NCP ने जारी की 30 उम्मीदवारों की सूची, केजरीवाल को टक्कर देंगे विश्वनाथ अग्रवाल
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अजित पवार की एनसीपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी 30 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है. नई दिल्ली से पार्टी ने पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विश्वनाथ अग्रवाल को मैदान में उतारा है. वहीं कालकाजी से जमील चुनावी मैदान में हैं.
By Pritish Sahay | January 17, 2025 4:53 PM
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में अजित पवार गुट की एनसीपी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. एनसीपी (अजित गुट) ने शुक्रवार को 30 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी ने विश्वनाथ अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया है. इस सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी ने चांदनी चौक से खालिद उर रहमान को उम्मीदवार बनाया है. कालका जी ने एनसीपी ने जमील को टिकट दिया है.
दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ रही है एनसीपी
एनसीपी (अजित पवार) महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन वाली सरकार में शामिल है. खुद अजित पवार महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनसीपी अकेले चुनाव लड़ रही है. एनसीपी ने बीजेपी या किसी और दल के साथ गठबंधन नहीं किया है. पार्टी ने शुक्रवार को 30 उम्मीदवारों की एक लिस्ट जारी की है.