केजरीवाल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण- सीएम सैनी
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने अरविंद केजरीवाल के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए केजरीवाल लोगों के मन में डर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. मीडिया से बात करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि “मैं यहां यमुना नदी के तट पर आया हूं और यमुना से पानी की चुस्की ली है”. सीएम सैनी ने कहा कि जल संसाधन प्राधिकरण ने यहां से नमूने लिए और पानी में कोई जहर नहीं पाया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल पूरी जिंदगी झूठ बोलते रहे हैं.”
केजरीवाल ने लगाया था पानी को जहरीला करने का आरोप
इससे पहले सोमवार को दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल अपने बयान में हरियाणा सरकार पर दिल्ली को आपूर्ति किए जाने वाले यमुना के पानी को जहरीला करने का आरोप लगाया था. केजरीवाल ने दावा किया था कि इससे बड़े पैमाने पर मौत हो सकती है.
आतिशी ने लगाया दिल्ली के उपराज्यपाल पर बड़ा आरोप
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल आरोप के साथ-साथ दिल्ली की सीएम आतिशी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर बुधवार को निशाना साधा. आतिशी ने आरोप लगाया है कि वीके सक्सेना राजनीतिक हितों के आगे झुक गये हैं. उपराज्यपाल के पत्र के जवाब में आतिशी ने लिखा कि यह बेहद निराशाजनक है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली के पानी में अमोनिया का अत्याधिक स्तर होने के मुद्दे को सुलझाने के बजाय आपने निराधार आरोप लगाए और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में अपनी पूर्ण विफलता से ध्यान हटाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी है.
एलजी वीके सक्सेना ने लिखा था पत्र
बता दें मंगलवार को दिल्ली की सीएम आतिशी को लिखे पत्र में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल के जहर वाले झूठी और भ्रामक बयान और सीएम आतिशी की ओर से इसका समर्थन किए जाने पर आपत्ति जताई थी. उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि ऐसे बयानों से पड़ोसी राज्य हरियाणा के साथ दुश्मनी हो सकती है. इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा पैदा होने की भी संभावना है.
Also Read: Mahakumbh Stampede: महाकुंभ ही नहीं इन भगदड़ों में भी हुई थी दर्जनों मौतें, यहां देखिए देश के 10 बड़े भगदड़