Delhi Assembly Elections 2025: आम आदमी पार्टी (आप) ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से जबकि सीएम आतिशी कालका जी से चुनाव लड़ेंगी. देखें पूरी लिस्ट
Here is our fourth and final list for upcoming Delhi Elections ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) December 15, 2024
Congratulations to all the candidates 🎉
फिर लायेंगे केजरीवाल 🔥💯 pic.twitter.com/YVgypI9mR9
आप ने ने 38 उम्मीदवारों की चौथी और फाइनल लिस्ट जारी की. सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से पार्टी के प्रत्याशी होंगे. कस्तूरबा नगर से मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट दिया गया है. यहां से रमेश पहलवान को पार्टी ने उतारा है. रमेश पहलवान और उनकी पार्षद पत्नी कुसुम लता आज ही बीजेपी छोड़कर आप में शामिल हुए थे.
Read Also : Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को दिया एक और झटका
इसके अलावा, सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, मुकेश कुमार अहलावत सुल्तान पुर माजरा से, रघुविंदर शौकीन नांगलोई जाट से आप उम्मीदवार होंगे. सोम दत्त सदर बाजार से और इमरान हुसैन बल्लीमारान से चुनाव लड़ेंगे.
बीजेपी के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं: अरविंद केजरीवाल
लिस्ट जारी होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा,”आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना मुख्यमंत्री का चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विजन है.” आगे केजरीवाल ने लिखा, ”उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है- “केजरीवाल हटाओ”. उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं- “केजरीवाल को खूब गाली दी”.
आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2024
बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और… https://t.co/OQ4ehsfKHY
दिल्ली में कब हो सकते हैं चुनाव?
राजधानी दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फरवरी महीने के पहले या दूसरे सप्ताह में वोटिंग हो सकती है. हालांकि अभी इस पर चुनाव आयोग की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट क्या था?
आम आदमी पार्टी (आप) ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद दिल्ली के सीएम फिर एक बार अरविंद केजरीवाल बने थे. यह लगातार दूसरा चुनाव था जब दिल्ली की जनता ने आप की गारंटी पर वोट किया. बीजेपी को केवल 8 सीटें मिलीं, वहीं कांग्रेस की झोली खाली रह गई.
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार