Delhi Budget 2024: वित्त मंत्री आतिशी ने पेश किया बजट, महिलाओं को दिया खास तोहफा, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
Delhi Budget 2024: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया. आतिशी ने कहा कि शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है. 2015 में हमने शिक्षा बजट दोगुना कर दिया. हम अपने खर्च का 1/4 हिस्सा केवल शिक्षा पर खर्च करते हैं.
By Pritish Sahay | March 5, 2024 10:07 AM
Delhi Budget 2024: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश किया. बजट पेश करने के दौरान आतिशी ने कहा कि आज वो न सिर्फ केजरीवाल सरकार का 10वां बजट पेश कर रही हूं बल्कि पिछले दस सालों में दिल्ली की बदलती तस्वीर भी पेश कर रही है. उन्होंने कहा कि 2014 में दिल्ली की जीएसडीपी 4.95 लाख करोड़ रुपये थी और पिछले दस सालों में ढाई गुना बढ़कर 11.08 लाख करोड़ रुपये हो गई है. दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 2.47 लाख रुपये थी और आज दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 4.62 लाख हो गई है जो राष्ट्रीय औसत से ढाई गुना ज्यादा है. वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि वो वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिल्ली सरकार का 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश कर रही है.
#WATCH | Delhi Finance Minister Atishi says "…In 2014, the GSDP of Delhi was Rs 4.95 lakh crores and in the last ten years, the GSDP of Delhi has increased two and a half times to Rs 11.08 lakh crores. In 2014, the per capita income of Delhi was Rs 2.47 lakhs and today the per… pic.twitter.com/uQ5XjTaLeS
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि 76,000 करोड़ रुपये के इस बजट में केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के तौर पर एक भी पैसा नहीं मिलने वाला है. अभी तक यही होता था कि अमीर घर का बच्चा और अमीर होगा और गरीब परिवार का बच्चा गरीब ही होगा, लेकिन ये राम राज्य की अवधारणा के बिल्कुल विपरीत है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने इसे बदल दिया है. आज मजदूरों के बच्चे प्रबंध निदेशक बनने जा रहे हैं. केजरीवाल सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले 2,121 बच्चे जेईई और एनईईटी परीक्षा पास हो गए हैं. शिक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है. 2015 में हमने शिक्षा बजट दोगुना कर दिया. हम अपने खर्च का 1/4 हिस्सा केवल शिक्षा पर खर्च करते हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष के लिए हम शिक्षा के लिए 16,396 करोड़ रुपये का प्रावधान कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi Finance Minister Atishi says "…Not a single penny is going to be received as share in central taxes in this budget of Rs 76,000 crore…Till now it was that the child of a rich family would be rich and the child of a poor family would be poor but this was… pic.twitter.com/vL2Uwfkyzp
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे एक हजार रुपये
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले पेश हुए अपने बजट में केजरीवाल सरकार ने महिलाओं को खास तोहफा देने का ऐलान किया है. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार अब दिल्ली में हर महिला को 1000 रूपये देगी. 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1000 दिए मिलेंगे. केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दी जाएगी 1000 रु की राशि देगी.
#WATCH | Delhi Finance Minister Atishi says, "A new revolutionary scheme is being brought. The name of this scheme is 'Mukhyamantri Mahila Samman Yojana'. Under this scheme, every woman above 18 years of age will be given Rs 1,000 every month." pic.twitter.com/mbuOWNfPhB