आंख तरेरने वाले चीन को क्यों गले लगा रही केन्द्र सरकार, अरविंद केजरीवाल का तंज, कहा- बैन करो चीनी सामान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महंगाई समेत चीन को लेकर केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार चीनी सामनों पर बैन क्यों नहीं लगाती. केजरावाल ने कहा कि सीबीआई और ईडी के कारण अमीर लोग देश छोड़कर जा रहे हैं.

By Pritish Sahay | December 18, 2022 2:26 PM
an image

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चीन को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चीन सीमा पर घुसपैठ कर रहा है, आंखें तरेर रहा है. हम पर हमला कर रहा है. लेकिन केन्द्र सरकार का कहना है कि सब ठीक है. उन्होंने कहा कि भारत को चीन के खिलाफ कड़े कदम उठाने चाहिए.

बंद हो चीन से सामान खरीदना: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चीन जब भारत पर हमला कर रहा है, तो बीजेपी नीत केंद्र सरकार उससे आयात जारी रखने की अनुमति क्यों दे रही है. वो चीन का बहिष्कार क्यों नहीं करती है. केजरीवाल ने कहा कि मैं लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील करता हूं. हम भारतीय उत्पाद खरीदेंगे भले ही उनकी कीमत दोगुनी क्यों न हो. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को चीनी सामानों पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए.

चीनी सामानों पर लगे प्रतिबंध: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चीन की ओर से हमारी सीमा पर हमले अक्सर होते रहते हैं. केजरीवाल ने कहा कि हमारे जवान चीनी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देते हैं लेकिन इसमें जवानों की भी कभी-कभी जान चली जाती है. ऐसे में हमले चीन का बहिष्कार कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि चीन के साथ अभी 95 Billion डॉलर का व्यापार हो रहा है. उन्होंने पूछा की केंद्र की क्या मजबूरी है कि वो चीन से व्यापार बढ़ती जा रही है.

उद्योगपति, अमीर छोड़ रहे हैं देश: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उद्योगपति और अमीर लोग भारत छोड़ रहे हैं, क्योंकि बीजेपी सरकार उन्हें काम नहीं करने दे रही है. भारत सरकार ईडी और सीबीआई को उनके पीछे लगा रही है. उन्होंने कहा कि क्यों इंडिया को भगा रहे हो और चीन को गले लगा रहे हो. उन्होंने कहा कि बीते 5 से 7 साल में 12.5 लाख लोग देश छोड़कर गए. उद्योगपतियों के पीछे सीबीआई और ईडी छोड़ा जाता है और चोर-उचक्कों को पार्टी में जगह दी जाती है.

महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने महंगाई को लेकर भी केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि महंगाई से जनता बहुत परेशान हैं. केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक देश में महंगाई की दर 7 फीसदी है, वहीं दिल्ली में 4 फीसदी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली देश का सबसे सस्ता शहर है, क्योंकि यहां हम सारी सुविधाएं फ्री देते हैं. केजरीवाल ने कहा कि सबसे ज्यादा महंगाई बीजेपी शासित राज्यों में है.

Also Read: समुद्र में भी ड्रैगन की खैर नहीं, चीन के मंसूबे रह जाएंगे धरे के धरे, नौसेना में शामिल हुआ INS मोरमुगाओ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version