Yamuna Aarti Video: शपथ लेते ही एक्शन मोड में सीएम रेखा गुप्ता, पूरी टीम के साथ की यमुना आरती
Yamuna Aarti Video: बीजेपी की अगुआई में दिल्ली में नई सरकार बन चुकी है. रेखा गुप्ता ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. सरकार गठन से पहले ही बीजेपी सरकार यमुना को लेकर एक्शन मोड में आ गई थी. अब सरकार बनते ही रेखा गुप्ता और उनकी पूरी टीम यमुना तट पर पहुंच गई है.
By ArbindKumar Mishra | February 20, 2025 7:07 PM
Yamuna Aarti Video: मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद रेखा गुप्ता सचिवालय पहुंची और कार्यभार संभाला. उसके बाद पूरी कैबिनेट के साथ यमुना तट पहुंची. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य भाजपा नेता वासुदेव घाट पर शाम की आरती में शामिल हुए. इसके अलावा दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी के सांसदों ने भी यमुना आरती में हिस्सा लिया.
#WATCH | Yamuna aarti is being performed at Yamuna's Vasudev Ghat
Delhi CM, along with her cabinet ministers and BJP's MPs from Delhi, are also present pic.twitter.com/3iPW22HHCE
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद से ही यमुना की सफाई को लेकर हरकत शुरू हो गई. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अधिकारियों से यमुना की सफाई में तेजी लाने का निर्देश दिया. एलजी के एक्शन में आते ही यमुना में बड़ी-बड़ी गाड़ियां सफाई में उतर गईं. सफाई अभियान के तहत खरपतवार निकालने वाली मशीनें और ड्रेजर को सरकार गठन से पहले ही काम पर लगा दिए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में यमुना के पूरे 57 किलोमीटर हिस्से को साफ किया जाएगा.
बीजेपी ने यमुना की सफाई का किया था वादा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यमुना की सफाई को अपने चुनावी वादे में शामिल किया था. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनापी सभाओं में दिल्ली की जनता से वादा किया था कि सरकार बनते ही यमुना की सफाई शुरू कर दी जाएगी. बीजेपी की जीत के जश्न के दौरान भी पीएम मोदी न नदी के पुराने गौरव को लौटाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी.