रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी विधायकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने वित्तीय कुप्रबंधन किया, जिससे सरकारी खजाने की स्थिति दयनीय हो गई है. बावजूद इसके, भाजपा सरकार ने दिल्ली की महिलाओं के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ को लागू करने की योजना बनाई है और इसके लिए अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह की वित्तीय सहायता दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें: महिला ने सांपों को ऐसे धोया जैसे कपड़े, देखें वीडियो
रेखा गुप्ता ने सोमवार से शुरू होने वाले नवगठित 8वीं दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र से पहले यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार राज्य की वित्तीय स्थिति की समीक्षा कर रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जनता के हित में बनाई गई योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए.
इस मौके पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का मुख्य उद्देश्य दिल्ली को विकसित बनाना और जनता की समस्याओं का समाधान करना है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार अपने वादों को निभाएगी और दिल्ली के लोगों को बेहतर प्रशासन देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
इसे भी पढ़ें: 25 से 28 तक तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट