‘दिल वालों के दिल्ली को भाजपा सरकार चाहिए’ BJP ने जारी किया नया कैम्पेन, देखें Video
BJP Campaign Song: दिल्ली चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने आज अपना नया कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च किया है.
By Ayush Raj Dwivedi | February 2, 2025 12:59 PM
BJP Campaign Song: दिल्ली चुनाव से ठीक दो दिन पहले बीजेपी ने अपना चुनावी कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च किया है. इस गाने को भोजपुरी स्टार और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ने गाया है. इस गाना का मुख्य बोल, ‘दिल वालों के दिल्ली को भाजपा सरकार चाहिए’. दिल्ली में इस बार बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच पोस्टर और गानों के माध्यम से सियासी वार पलटवार देखने को मिल रहा है.
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है, जो पार्टी के प्रचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इस सॉन्ग में भगवान राम का जिक्र किया गया है, और यह संदेश दिया गया है कि जो राम के साथ आएंगे, उनका राज दिल्ली में होगा। गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं: “जो राम को लेकर आए, उनका राज होगा दिल्ली में, आपदा हटानी है, बीजेपी ही लानी है…”
यह गाना बीजेपी के चुनावी प्रचार में खास भूमिका निभा रहा है, जहां पार्टी अपने समर्थकों और दिल्ली की जनता को यह विश्वास दिलाने की कोशिश कर रही है कि पार्टी ही दिल्ली में खुशहाली और विकास लाएगी. गाने में मोदी सरकार के नेतृत्व की भी बात की गई है, और यह संदेश दिया गया है कि 2025 में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी.
देखें वीडियो
गरीबों को उत्थान चाहिए महिलाओं को सम्मान चाहिए युवाओं को उत्थान चाहिए बुजुर्गों को सम्मान चाहिए…
10 वर्षों की बदहाली पर प्रहार चाहिए, दिलवालों को दिल्ली को अब भाजपा सरकार चाहिए। pic.twitter.com/UroUhTUHLy