Delhi Election 2025: दिल्ली में फर्जी वोट पर बवाल, बीजेपी ने AAP पर जनादेश चुराने का लगाया आरोप, EC से शिकायत
Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव 2025 से पहले दिल्ली में फर्जी वोट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर फर्जी वोट को लेकर आरोप लगा रही हैं. इस बीच बीजेपी नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर AAP की शिकायत की है.
By ArbindKumar Mishra | January 14, 2025 6:57 PM
Delhi Election 2025: चुनाव आयोग से मिलने के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “बांसुरी स्वराज के साथ हमने चुनाव आयोग से मुलाकात की और उन्हें कुछ दस्तावेज दिखाए कि कैसे आप दिल्ली के जनादेश को चुराने की कोशिश कर रही है, कैसे वे दिल्ली में धार्मिक कट्टरता फैलाना चाहते हैं, कैसे वे गरीबों, मजदूरों और पूर्वांचलियों के वोट काटना चाहते हैं. कैसे उनके वोट काटने की साजिश रची जा रही है.
बीजेपी ने आप पर फर्जी वोट का लगाया आरोप
बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 23 दिसंबर को मतदाता सूची फ्रीज कर दी गई. 23 दिसंबर से लेकर 6 जनवरी तक 12-13 दिनों में दिल्ली के अंदर नए वोट के लिए 5.01 लाख नए आवेदन आए हैं. आवेदक 80, 70 वर्ष की आयु के हैं. तो हमने चुनाव आयोग से कहा, ये लोग कहां से आ रहे हैं और इसकी जांच होनी चाहिए.”
बीजेपी ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोटर कार्ड बनवाने का लगाया आरोप
बीजेपी ने इससे पहले आम आदमी पार्टी पर बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी रूप से वोटर कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाने का आरोप लगाया था. बीजेपी ने इसकी जांच करने की मांग भी की है.