BJP की अंतिम सूची फाइनल, इन दिग्गजों को मिल सकता है मौका
BJP Candidate List: बीजेपी आज शाम तक दिल्ली चुनाव में बाकी बचे उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. इस सूची में कई बड़े नामों का ऐलान हो सकता है.
By Ayush Raj Dwivedi | January 11, 2025 4:15 PM
BJP Candidate List: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी आज उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर सकती है. कल ही इस उम्मीदवारों के चयन को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. कयास लगाया जा रहा है कि इस सूची में इस बार 10 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हो सकते हैं. बीजेपी ने पहली सूची में कुल 29 नामों का ऐलान किया था जिसमें 2 महिला उम्मीदवारों का नाम भी शामिल था.
कई बड़े नामों को लेकर चर्चा तेज
दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी की अंतिम सूची में कुछ बड़े नामों का ऐलान हो सकता है. इस लिस्ट में नूपुर शर्मा, मीनाक्षी लेखी, हर्षवर्धन सहित कई और बड़े चेहरों को जगह मिल सकती है. हालाकि अभी इन लोगों के सीट के चयन को लेकर कोई खबर नहीं है. पार्टी का प्रयास है कि इस बार के चुनाव में उम्मीदवारों का चयन सोच समझ कर और साफ छवि वालों को ज्यादा मौका मिले.