बुराड़ी से JDU ने उतारा उम्मीदवार, देवली सीट चिराग पासवान के खाते में गई
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने सभी 68 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बाकी बचे दो सीटों पर अपने सहयोगी जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) को दिया है.
By Ayush Raj Dwivedi | January 16, 2025 5:53 PM
Delhi Election 2025: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने सहयोगी दलों जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को क्रमशः बुराड़ी और देवली सीट दिया है. जदयू ने बुराड़ी सीट से शैलेंद्र कुमार को उम्मीदवार घोषित किया है, जो पिछले विधानसभा चुनाव में भी प्रत्याशी थे लेकिन आम आदमी पार्टी (आप) के संजीव झा से हार गए थे. बात दें कि शैलेंद्र कुमार जदयू के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भी हैं. वहीं, लोजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया है.
इससे पहले, भाजपा ने 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इनमें शिखा राय को ग्रेटर कैलाश और अनिल वशिष्ठ को बाबरपुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। शिखा राय का मुकाबला दिल्ली सरकार के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज से होगा, जबकि अनिल वशिष्ठ का सामना आप सरकार के मंत्री गोपाल राय से होगा.