Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आज चुनाव आयोग ने अंतिम वोटर्स लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के जारी होने के बाद आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है. पार्टी के अनुसार नई दिल्ली सीट पर वोटों का बड़ा घोटाला सामने आया है. दिल्ली की सीएम आतिशी ने दावा किया कि केजरीवाल के सीट पर 10% वोटों को जोड़ कर 5% वोट को काट दिया गया है. आतिशी ने बीजेपी पर वोट के अधिकार पर घोटाला करने का बड़ा आरोप भी लगाया है.
आतिशी ने ‘वोट घोटाला’ का किया जिक्र
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में बड़े पैमाने पर वोटों का घोटाला हो रहा है। यहाँ हजारों वोटों को काटने और जोड़ने की साजिश हो रही है. नई दिल्ली विधानसभा, जहां लगभग 1 लाख मतदाता हैं, में वोटर लिस्ट की समरी रिवीजन प्रक्रिया के बाद 15 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच 10,500 नए वोट जोड़ने और 6,167 वोट काटने के आवेदन आए. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मात्र 84 लोगों ने 4,283 वोट काटने के आवेदन दिए. लेकिन इनमें से कई ऑब्जेक्टरों को चुनाव आयोग ने सुनवाई के लिए बुलाया, तो सभी ने कहा कि उन्होंने ऐसी कोई एप्लीकेशन नहीं दी.
यह साफ इशारा करता है कि नई दिल्ली विधानसभा में बड़े स्तर पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी हो रही है. वोट काटने के लिए फर्जी पहचान का इस्तेमाल हो रहा है. इस पूरे मामले में चुनाव आयोग की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। सभी सबूत सामने हैं, फिर भी अब तक जांच क्यों नहीं शुरू हुई?
नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा कर रही वोटों का बहुत बड़ा घोटाला। CM @AtishiAAP जी, राज्यसभा सांसद @SanjayAzadSln जी और @raghav_chadha जी की महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस। LIVE https://t.co/WFr4AvRlCx
— AAP (@AamAadmiParty) January 6, 2025
चुनाव आयोग को आतिशी ने लिखी चिट्टी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वोट घोटाले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया और कहा कि,’ नई दिल्ली विधानसभा में वोटरों के नाम जोड़ने और हटाने में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी ने माननीय सीईसी को साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए और मिलने के लिए समय मांगते हुए यह पत्र लिखा है’
Large scale fraud taking place in voter additions and deletions in New Delhi assembly. Delhi CM Atishi ji writes this letter to Hon’ble CEC presenting evidence and seeking time to meet pic.twitter.com/R9GU4KtU3Q
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 6, 2025
चुनाव आयोग ने आज ही जारी की अंतिम मतदाता सूची
दिल्ली में इस बार एक करोड़ 55 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार इस सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 लाख और महिला वोटर की संख्या 71,73,952 लाख के करीब है. इस बार पिछली बार की तुलना में वोटर्र की संख्या बढ़ी है. कयास लगाया जा रहा है कि अब चुनाव आयोग इस हफ्ते के अंत तक दिल्ली चुनाव की घोषणा कर सकती है.
यह भी पढ़ें.. चुनाव आयोग ने जारी किया दिल्ली का फाइनल वोटर लिस्ट, पिछली बार की तुलना में इतने बढे़ मतदाता
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार