BJP Manifesto Part-3: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने शनिवार को अपना घोषणा पत्र पार्टी – 3 जारी कर दिया है. जिसमें दिल्ली की जनता को कई लाभ देने के वादे किए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा पत्र जारी करने के बाद इसकी खास बातों को बताया.
बीजेपी के घोषणा पत्र पार्टी 3 में क्या है खास?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के संकल्प पत्र की खास बातों को बताया. उन्होंने कहा, “वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. मुफ्त ओपीडी और डायग्नोस्टिक सेवाएं प्रदान की जाएंगी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपये कर दी गई है. विधवा और असहाय महिलाओं को प्रति माह 3000 रुपये दिए जाएंगे. हम दिल्ली सरकार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए काम करेंगे. एससी और एसटी छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये का वजीफा दिया जाएगा. ऑटो और टैक्सी चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना कवर दिया जाएगा. महिलाओं को 6 महीने का सवेतन मातृत्व अवकाश दिया जाएगा.”
यह भी पढ़ें: BJP Sankalp Patra: बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी, शाह ने केजरीवाल पर साधा निशाना
बीजेपी के संकल्प पत्र की खास बातें एक नजर में
- वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन बढ़ाकर 2500 रुपये
- विधवा और असहाय महिलाओं को प्रति माह 3000 रुपये
- एससी और एसटी छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये का वजीफा
- ऑटो और टैक्सी चालकों को 10 लाख रुपये का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना कवर
- महिलाओं को 6 महीने का सवेतन मातृत्व अवकाश
- 13000 सील की गई दुकानों को फिर से खोलने का वादा
- 1700 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों को मालिकाना हक देने का वादा
- युवाओं को 50000 सरकारी नौकरी देने का वादा
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार