Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर देने वाली ‘जीवन रक्षा योजना’ का प्रस्ताव रखा. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इसे पेश किया. इस दौरान पोस्टर जारी किया गया, जिसमें योजना के नाम के साथ लिखा है, “25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवच.”
कांग्रेस की जीवन रक्षा योजना पर राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, “राजस्थान की स्वास्थ्य बीमा योजना बहुत सफल रही है और दिल्ली में भी हम ऐसा ही करेंगे. इससे सभी को लाभ मिलता है जबकि आयुष्मान भारत की अपनी सीमाएं हैं.” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली में अब स्थिति बदल गई है.
संबंधित खबर
और खबरें