Congress Candidates List: कांग्रेस की आ गई चौथी सूची, 16 उम्मीदवारों की घोषणा, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को टिकट
Congress Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी. जिसमें 16 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है.
By ArbindKumar Mishra | January 14, 2025 9:23 PM
Congress Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो चौथी सूची जारी की है, उसमें 16 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से टिकट दिया है. कांग्रेस ने 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इससे पहले तीन अलग-अलग सूचियों में कुल 48 प्रत्याशी घोषित किए गए थे. कांग्रेस उम्मीदवारों की इस चौथी सूची में हालांकि कुल 16 नाम हैं, जिनमें से एक नाम ईश्वर बागरी का है जिन्हें प्रमोद जयंत के स्थान पर गोकुलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले गोकुलपुर से जयंत का नाम घोषित किया गया था.
आप से कांग्रेस में शामिल हुए धर्मपाल को मिला टिकट
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व आप विधायक धर्मपाल लकड़ा को भी कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतार दिया है. पार्टी ने उन्हें मुंडका से मैदान में उतारा है.