Delhi Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की याचिका बुधवार को न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत और न्यायमूर्ति मनोज जैन की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है.
ईडी ने केजरीवाल को जारी किया 9वां समन, 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया
ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 9वां समन जारी किया है और 21 मार्च को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है. ईडी ने केजरीवाल को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा है.
Delhi CM Arvind Kejriwal moves Delhi High Court challenging all summons issued to him by the Enforcement Directorate (ED) in excise policy case. Delhi HC's division bench to hear the matter tomorrow, 20th March.
— ANI (@ANI) March 19, 2024
(File photo) pic.twitter.com/tgvVr5ZiH5
अरविंद केजरीवाल ने समन को अवैध बताकर ईडी के समन की अनदेखी की है
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बार-बार इन समन को अवैध बताते हुए एजेंसी के समक्ष पेश होने से इनकार किया है.
क्या है मामला
यह मामला 2021-22 के लिए दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को तैयार करने और क्रियान्वित करने में कथित भ्रष्टाचार से संबंधित है। इस विवादित नीति को बाद में रद्द कर दिया गया था. उपराज्यपाल वीके सक्सेना की सिफारिश के बाद केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कथित भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज की और इसके आधार पर ईडी ने धनशोधन के आरोप की जांच शुरू की.
ईडी का दावा के कविता ने आप के नेताओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया
ईडी ने दावा किया है कि बीआरएस नेता के कविता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. हालांकि ईडी के दावे को आप ने खारिज कर दिया है. आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ईडी पर राजनीतिक हथियार बनने का आरोप लगाया. आतिशी ने आरोप लगाया कि ईडी का मकसद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने से रोकना है.
Also Read: ED का आरोप, के कविता ने AAP नेताओं को दिए 100 करोड़ रुपये
कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन हुई चेन स्नैचिंग की शिकार, गृहमंत्री को चिट्ठी लिखकर की सख्त कार्रवाई की मांग
15 अगस्त से पहले राजधानी अलर्ट मोड में, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Heavy Rain : दिल्ली में 3 अगस्त को भी होगी बारिश, मूसलधार बारिश से राजधानी पानी–पानी
Rekha Gupta Gift : गुड न्यूज! झुग्गीवासियों को 50,000 फ्लैट देगी दिल्ली सरकार