Delhi Fire: घटनास्थल पहुंचे CM अरविंद केजरीवाल, जांच के आदेश, कहा- दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
Delhi Fire: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली सरकार की तरफ से मैंने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसके दोनों मालिकों वरुण गोयल और सतीश गोयल को पुलिस गिराफ्तार कर चुकी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2022 12:16 PM
Delhi Fire: दिल्ली के मुंडका में भीषण अग्नीकांड के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घटनास्थल पर पहुंचे हैं. सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, हमने एक हेल्प डेस्क लगाया है, परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिवार को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा. इधर, घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये भी दिए जाएंगे.
दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास घटनास्थल पर पहुंचे, जहां कल शाम को एक इमारत में आग लग गई थी।
रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। दुर्घटना में अभी तक 27 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। pic.twitter.com/K2d8jBQhbb
मजिस्ट्रियल जांच के आदेश हादसे के बाद घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली सरकार की तरफ से मैंने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसके दोनों मालिकों वरुण गोयल और सतीश गोयल को पुलिस गिराफ्तार कर चुकी है. दोनों पर दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
हादसे में 27 लोगों की मौत, 28 लापता तीन मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग में आग लग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 28 लोग अभी भी लापता हैं. घटना को लेकर दिल्ली सिविल डिफेंस ते सुनील कुमार ने बताया कि, अभी तक 28 लोग गायब हैं, जिसमें 5 पुरुष और 23 महिलाएं हैं. हम गायब लोगों की पूरी जानकारी ले रहे हैं. हमने लोगों को हेल्पलाइन नंबर दिया है. कोई भी जानकारी आने पर उनको तत्काल सूचित किया जाएगा.
बाद में तय होगी जिम्मेदारी पश्चिम दिल्ली के एडीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि, यहां 70-80 लोग काम करते थे. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे किसकी गलती थी, क्यों हुआ हादसा इसकी जिम्मेदारी जांच के बाद तय होगी. उन्होंने कहा कि अभी हमारी प्राथमिकता है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जाए. उन्होंने बताया अग्निकांड में शव पूरी तरह जल गए हैं, उनकी पहचान के लिए डीएनए (DNA) सैंपल्स के अलावा उपाये नहीं है, इसलिए हम परिजनों से संपर्क कर रहे हैं.
यहां 70-80 लोग काम करते थे। रेस्क्यू भी किया गया है… ज़िम्मेदारी जांच के बाद तय होगी। इस बारे में हम कयास नहीं लगा सकते। अभी हमारी प्राथमिकता है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जाए: धर्मेंद्र कुमार, एडीएम, पश्चिम दिल्ली#MundkaFire