फेसबुक अधिकारियों को दिल्ली सरकार भेजेगी समन, विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति में हुआ फैसला
दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति की तरफ से फेसबुक अधिकारी अंखी दास समेत कई अधिकारियों को नोटिस भेजा जायेगा. कार्यवाही से पहले विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति की बैठक हुई इस बैठक में समिति ने अध्यक्ष राघव चड्ढा ने बताया कि उन्हें फेसबुक के अधिकारियों के खिलाफ जानबूझकर भारत में घृणित कंटेंट फैलाने से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं.
By PankajKumar Pathak | August 17, 2020 6:27 PM
नयी दिल्ली : दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति की तरफ से फेसबुक अधिकारी अंखी दास समेत कई अधिकारियों को समन भेजा जायेगा. कार्यवाही से पहले विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति की बैठक हुई इस बैठक में समिति ने अध्यक्ष राघव चड्ढा ने बताया कि उन्हें फेसबुक के अधिकारियों के खिलाफ जानबूझकर भारत में घृणित कंटेंट फैलाने से संबंधित कई शिकायतें प्राप्त हुई हैं.
Summons set to be sent for the appearance of the concerned officials of Facebook including Ankhi Das. The Committee will convene its meeting this week to initiate the proceedings: Delhi Assembly's Peace & Harmony Committee https://t.co/6SjD5rE0cZ
अब इन शिकायतों को आधार बनाकर फेसबुक अधिकारियों को समन भेजा जाएगा. समिति के अध्यक्ष राघव चड्डा को जो शिकायत मिली है उसके तहत जाबूझकर भारत में घृणित कंटेंट फैलाने से संबंधित आरोप लगे हैं. इन शिकायतों के आधार पर ही फेसबुक अधिकारियों को समन भेजा जाएगा.
दूसरी तरफ फेसबुक की दक्षिण एशिया पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने साइबर सेल यूनिट में शिकायत की है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. अंखी दास ने पुलिस के साथ कई स्क्रीन शॉट और कुछ लोगों के नाम भी शेयर किये हैं.
ध्यान रहे कि 14 अगस्त को अंग्रेजी अखबार में छपे लेख की वजह से चर्चा में थी जिसमें आरोप लगाया गया कि फेसबुक ने भारत में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सत्तारूढ़ भाजपा का पक्ष लिया.