दिल्ली: पीवीसी मार्केट के एक प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के टिकरी पीवीसी मार्केट में एक प्लास्टिक के गोदाम में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही 25 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है.

By Samir Kumar | April 8, 2023 8:37 AM
feature

Delhi PVC Market Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के टिकरी पीवीसी मार्केट में एक प्लास्टिक के गोदाम में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही 25 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. उपमुख्य अग्निशमन अधिकारी एसके दुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज हवा के कारण आग जल्दी फैल रही थी. इस आग को मध्यम श्रेणी का घोषित किया गया है. अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है और स्थिति कंट्रोल में है.

बिजवासन के गोदाम में लगी थी आग

इससे पहले, दिल्ली में बिजवासन के समलका में स्थित एक गोदाम में आग लगने की घटना सामने आई थी. जिसमें पैकिंग और पैकेजिंग से संबंधित समान रखे हुए थे. आग लगने के बाद दमकल की डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया था. स्थानीय थाना प्रभारी सुनील ने बताया था कि कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना रात को साढ़े नौ बजे की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version