आचार संहिता लागू: अपनी पीसी में दिल्ली चुनाव आयुक्त ने बताया कि दिल्ली में चुनाव को लेकर आज यानी शुक्रवार से ही आचार संहिता लागू कर दी गई है. एमसीडी चुनाव आचार संहिता के तहत आज से ही रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी.
ईवीएम के जरिए होगा मतदान: एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली चुनाव आयुक्त ने बताया कि 250 वार्ड में चुनाव के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव आयुक्त ने बताया कि 42 सीट एससी कोटे के तहत आरक्षित हैं. एमसीडी के चुनाव में वोटर्स ईवीएम के जरिए मतदान करेंगे.
परिसीमन की प्रक्रिया पूरी: एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने बताया कि हमने दिल्ली में परिसीमन प्रक्रिया पूरी कर ली है. मतदान केंद्रों की फिर से रूपरेखा तैयार की गई है. अब हम दिल्ली में 250 वार्ड के लिए तैयार हैं. 68 निर्वाचन क्षेत्रों में दिल्ली नगर निगम का अधिकार क्षेत्र है. 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
महिलाओं के लिए सीट आरक्षित: दिल्ली चुनाव आयुक्त विजय देव ने बताया कि दिल्ली एमसीडी चुनाव में एससी के लिए उन 42 सीटों में से 21 सीटें एससी महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. उन्होंने कहा कि 104 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी. चुनाव आयुक्त ने कहा कि एमसीडी चुनाव को लेकर एक एप बनाया गया है. इस एप पर लोग अपना नाम देख सकते हैं. इसके अलावा अपनी शिकायत भी एप पर दर्ज कर सकते हैं.