क्या एक बार फिर चौंकाएगी बीजेपी?
दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद सीएम पद के लिए कई नेताओं का नाम रेस में आगे हैं. राजनीतिक गलियारों में प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद, पवन शर्मा जैसे कई नेताओं के नाम पर चर्चा है. हालांकि हाल के दिनों में बीजेपी सीएम चेहरे को लेकर काफी चौंका रही है. बीते दिनों के फैसलों से साफ है कि पार्टी ने कम चर्चित नेताओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. बीजेपी ने मध्यप्रदेश में मोहन यादव, राजस्थान में भजनलाल शर्मा और ओडिशा में मोहन चरण माझी को चुना था. इस फैसले से कई राजनीतिक विश्लेषक काफी हैरान हुए थे.
कोई नया चेहरा पेश कर सकती है. बीजेपी
दिल्ली सीएम पद के लिए बीजेपी कोई नया चेहरा को सामने कर सकती है. बीजेपी के एक नेता ने कहा है कि “आप कभी नहीं जानते…राष्ट्रीय नेतृत्व एक बिल्कुल नया चेहरा लेकर आ सकता है, जो इस पद के लिए उपयुक्त हो और लोगों की भारी उम्मीदों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में कर्तव्यों का निर्वहन करने में सक्षम हो.” इसी कड़ी में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री पर फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा. उन्होंने कहा कि सभी नवनिर्वाचित विधायक उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्षम हैं.
कब होगा शपथ ग्रहण ?
दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद दो सवाल उठ रहे हैं, पहला कि दिल्ली का सीएम कौन होगा और दूसरा की शपथ ग्रहण समारोह कब होगा. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 13 फरवरी के बाद हो सकता है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में शपथ ग्रहण समारोह हो इसकी संभावना थोड़ी कम है. इसलिए शपथ ग्रहण समारोह 13 फरवरी के बाद ही आयोजित होने की पूरी संभावना है.
Also Read: Delhi Assembly Dissolved: दिल्ली की 7वीं विधानसभा भंग, आतिशी ने दिया इस्तीफा, कौन होगा दिल्ली का नया सीएम?